दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में बिहारीपुर खत्रियान स्थित कार्यालय पर पंडित राधेश्याम कथावाचक की 134 वीं जयंती पर बरेली के विद्वान हरिओम गौतम को ” कथावाचक श्री ” की उपाधि से राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता अजयराज शर्मा , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मदन लाल शर्मा और मंडल महामंत्री विशाल शर्मा ने उत्तरीय, पगड़ी, स्मृति चिन्ह् और मेडल भेंट कर सम्मानित किया।अपने सम्मान पर हरिओम गौतम ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का आभार व्यक्त किया और कहा कि पंडित राधेश्याम कथावाचक बरेली की ही नहीं बल्कि पूरे देश की शान थे। मुझे कथावाचक श्री की उपाधि से सम्मानित होने पर मैं अपने को धन्य मानता हूं।
विचार गोष्ठी का प्रारंभ जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा गुरु की गणेश वंदना और प्रमोद मिश्रा की गायत्री मंत्र के वाचन से हुआ। उपस्थित सभी लोगों ने पंडित राधेश्याम कथावाचक के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि पंडित राधेश्याम कथावाचक का विपुल साहित्य और वे स्वयं भारतीय साहित्य एवं समाज की धरोहर हैं। हम लोगो का सौभाग्य है कि वे बरेली के अभिन्न अंग रहे और कीर्त पताका देश एवं विदेश में फहराई। मंडल महामंत्री विशाल शर्मा ने पंडित राधेश्याम कथावाचक का जीवन परिचय बताया और कहा कि उन्होंने अपनी अनूठी राधेश्याम रामायण से तुलसीदास जैसे लोकप्रिय हुए। विशाल शर्मा ने उनके साहित्य की भी जानकारी दी।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मदन लाल शर्मा ने पंडित राधेश्याम के अठारह नाटकों की पारसी शैली का विवरण देते हुए कहा कि वीर अभिमन्यु की प्रशंसा मुंशी प्रेमचंद ने भी की थी। उन्होंने राधेश्याम कथावाचक की मूर्ति बरेली में लगाने की घोषणा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा से करने का संकल्प दोहराया। राष्ट्रीय प्रवक्ता अजयराज शर्मा और प्रमोद उपाध्याय ने राधेश्याम रामायण के कुछ पदों को राधेश्याम तर्ज पर गाकर सुनाया तो लोग वाह – वाह कर उठे। उनकी पंक्ति ‘ नकटा नाम रखा लो तुम ‘ खूब पसंद की गईं। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने मांग रखी कि पंडित राधेश्याम कथावाचक की जयंती का कार्यक्रम एक सप्ताह चलना चाहिए, जिसमें उनकी साहित्यिक चर्चा, नाटकों का मंचन , पुस्तकों की समीक्षा और विभूतियों के सम्मान के कार्यक्रम हों।
विचार गोष्ठी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि राजकीय इंटर कॉलेज स्थित स्मार्ट सिटी सभागार का नाम पंडित राधेश्याम कथावाचक के नाम पर रखा जाए और वहां उनकी मूर्ति स्थापित हो। उपस्थित सभी लोगों ने इसका समर्थन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल महामंत्री विशाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुखता से इंद्रदेव त्रिवेदी, अजयराज शर्मा, मदन लाल शर्मा, हरिओम गौतम, अरुण शुक्ला, अनिल शर्मा, विशाल शर्मा, प्रमोद उपाध्याय, राकेश शर्मा गुरु , प्रमोद मिश्रा, शिवकुमार शर्मा, अलका त्रिवेदी, पूजा मिश्रा, वैष्णवी पचौरी, आशा शर्मा, वंश आदि उपस्थित रहे।