गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर अंडर बाईपास बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर धरने पर बैठे ख़िरीडीहा के ग्रामीण ,नायब तहसीलदार के आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर अंडर बाईपास बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर धरने पर बैठे ख़िरीडीहा के ग्रामीण ,नायब तहसीलदार के आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त

अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया क्षेत्र के खीरीडीहा में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर अंडर बाईपास बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर खीरीडीहा निवासी ग्रामीण उग्र हो गए और वहीं पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पर लगभग 50 वर्षों से पिच रोड बना हुआ है लेकिन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के बन जाने के कारण आने जाने का पूरा रास्ता ही समाप्त हो गया वही ग्राम पंचायत में आने-जाने के लिए और दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जब तक यह रास्ता बन नहीं जाता तब तक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर कोई भी कार्य नहीं करने देंगे। इस बात की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ,प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए।नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह के प्रयास से उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन मिला की 15 दिन के अंदर इस समस्या का समाधान यूपीडा के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा जिस पर ग्रामीणों ने सहमति जताते देते हुए धरना समाप्त कर दिया और कहा कि अगर 15 दिन के अंदर अंडर बाईपास नहीं बनेगा तो इसे लेकर हम लोग अनवरत दिन रात धरने पर बैठेंगे। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में राम नारायण यादव ,रमेश राजभर ,सूर्यभान निषाद, अमित कुमार, धीरज कुमार, कोमल यादव ,राम प्रकाश राजभर, दिलीप कुमार ,जय हिंद गुप्ता, संदीप कुमार, बृजराज राजभर, सहित महिलाएं भी मौजूद रही। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452727909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसान गोष्ठी व किसान मेला का आयोजन

Fri Mar 19 , 2021
किसान गोष्ठी व किसान मेला का आयोजन अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया क्षेत्र के मीरपुर गांव में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय किसान गोष्ठी एवं किसान मेला का आयोजन आज गन्ना विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता राजकरन वर्मा ने किया। इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि  […]

You May Like

advertisement