श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्री राधा कृष्ण मंदिर (हनुमान धाम) फिरोजपुर में 27 अगस्त से मूर्ति स्थापना उपरांत रोजाना चल रहा सत्संग और 4 सितंबर को धूमधाम से किया जाएगा विसर्जन-पंडित अरुण पांडे

(पंजाब) फिरोजपुर 02 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री राधा कृष्ण मंदिर (हनुमान धाम)फिरोजपुर शहर में 27 अगस्त को श्री गणेश जी की स्थापना बड़े हर्षोउल्लास से की गई। पंडित अरुण पांडे ने बताया कि 4 सितंबर को मंदिर में कुलचे और छोलियों का लंगर लगाया जाएगा। इसके उपरांत बड़ी धूमधाम से विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि श्री गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है। किन्तु महाराष्ट्र व कर्नाटका में बडी़ धूमधाम से इस पर्व को मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान श्री गणेश जी का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है, श्रद्धालुओं की ओर से सत्संग किया जाता है। कई प्रमुख जगहों पर भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस प्रतिमा का नौ दिनों तक पूजन किया जाता है। बड़ी संख्या में आस पास के लोग दर्शन करने पहुंचते हैं।
श्री मनोज बांगा मंदिर के प्रधान और महामंत्री पंडित सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस गणेश चतुर्थी पर हम सभी भक्तजन यह प्रण करते हैं कि श्री गणेश जी के गुणों को अपने जीवन में धारण कर अपना जीवन भी उनके सामान बनाने का प्रयास करेंगे। जैसे उन्होंने मां पार्वती और शंकर भगवान जी की परिक्रमा करके सारे संसार की परिक्रमा कर ली थी हम भी अपने घर के बड़ों की इज्जत करेंगे उनकी सेवा करेंगे और विशाल बुद्धि के द्वारा उसे परमपिता श्री परमात्मा जी की शिक्षा पर चलकर अपना जीवन श्रेष्ठ बनाएंगे।
पंडित राकेश तिवारी पुजारी ने बताया कि 6:30 से 8:30 बजे तक मंदिर प्रांगण में कान्हा परिवार की ओर से रोजाना कीर्तन, सुंदर सुरीले भजन गीत गाकर किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और मंदिर कमेटी के सदस्य पहुंचते हैं। श्री आलोक जिंदल परिवार आज के जयमान थे। आरती उपरांत उनकी ओर से प्रसाद भी वितरण किया गया।




