बिहार:विजयदशमी के दिन श्रद्धालुओं का माला पहना कर लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दिया

विजयदशमी के दिन श्रद्धालुओं का माला पहना कर लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दिया।

अररिया संवाददाता

सद्भावना मंच अररिया के सदस्यों और शहर के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विजयदशमी के दिन श्रद्धालुओं का स्वागत किया। पीने के पानी की व्यवस्था छांव फाउंडेशन की ओर से की गई। गले मिलकर और माला पहना कर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दिया।
कार्यक्रम में बड़ी तादाद में युवा एवं बुज़ुर्ग सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन शामिल हुए।विजयदशमी के दिन श्रद्धालुओं का माला पहना कर लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दिया।

रज़ी अनवर

अररिया: सद्भावना मंच अररिया के सदस्यों और शहर के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विजयदशमी के दिन श्रद्धालुओं का स्वागत किया। पीने के पानी की व्यवस्था छांव फाउंडेशन की ओर से की गई। गले मिलकर और माला पहना कर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दिया।
कार्यक्रम में बड़ी तादाद में युवा एवं बुज़ुर्ग सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन शामिल हुए।
समारोह में मुख्य रूप से सद्भावना मंच के संरक्षक ताहा खामोश सहाब,अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण मेहता,
सचिव मास्टर मो० मोहसिन साहब,
जामा मस्जिद अररिया के सदर श्री शमीम अनवर साहब,छांव फाउंडेशन सचिव और युवा सद्भावना मंच से जाहिद अनवर,श्री शुभम राज,दीपक दास,अफ्फान कामिल,तौसीफ अनवर,शब्बीरूल हक़ उर्फ़ राजू,शरफुल हक़,तारिक
आलम,अरशद अयाज,रज़ी अनवर,सरफराज आलम,आमिर रेजा,गुलाम रेहानी सोनू,साकिब अनवर,मो० हम्माद आदि सहित अररिया की कई बड़ी हस्तियों की मौजूदगी अररिया की तहज़ीब और संस्कृति की एक झलक है।
समारोह में मुख्य रूप से सद्भावना मंच के संरक्षक ताहा खामोश सहाब,अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण मेहता,
सचिव मास्टर मो० मोहसिन साहब,
जामा मस्जिद अररिया के सदर श्री शमीम अनवर साहब,छांव फाउंडेशन सचिव और युवा सद्भावना मंच से जाहिद अनवर,श्री शुभम राज,दीपक दास,अफ्फान कामिल,तौसीफ अनवर,शब्बीरूल हक़ उर्फ़ राजू,शरफुल हक़,तारिक
आलम,अरशद अयाज,रज़ी अनवर,सरफराज आलम,आमिर रेजा,गुलाम रेहानी सोनू,साकिब अनवर,मो० हम्माद आदि सहित अररिया की कई बड़ी हस्तियों की मौजूदगी अररिया की तहज़ीब और संस्कृति की एक झलक है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:दुर्गा पूजा में पूजा स्थल पर लोगों ने उठाया कोविड-19 टीका का लाभ

Sat Oct 16 , 2021
दुर्गा पूजा में पूजा स्थल पर लोगों ने उठाया कोविड-19 टीका का लाभ पांच दिन में 25 सौ से अधिक लोगों ने लगाया टीका पूजा स्थल पर लोगों को मिली कोविड-19 जांच की भी व्यवस्था जिले में अबतक 20 लाख से अधिक लोगों ने लगाया है सुरक्षा का टीका पूर्णिया […]

You May Like

advertisement