Uncategorized
मोक्षदा एकादशी के दिन अमृतवेला सोसाइटी ने किया भजन कीर्तन

मोक्षदा एकादशी के दिन अमृतवेला सोसाइटी ने किया भजन कीर्तन
फिरोजपुर 01 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला सदस्यों ने मोक्षदा एकादशी के दिन प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर बाजार रामसुख दास फिरोजपुर शहर में भजन कीर्तन का आयोजन किया जिसमे भक्तों का उत्साह देखने लायक था। बहुत ही आनंदमयी माहौल था। सचिन नारंग, साजन वर्मा, राजू खुंडिया और अजय ग्रोवर ने सुन्दर भजनों/भेटों का गायन किया। मोक्षदा एकादशी के अवसर पर भक्तों श्रद्धालुओं ने सत्संग और संकीर्तन रूपी स्नान किया। इस अवसर पर पंडित सत्यदेव भारद्वाज ने मोक्षदा एकादशी के बारे में बताते हुए कहा कि मोक्षदा एकादशी एक शुभ दिन है जो मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष में आता है। यह पापों से मुक्ति और मोक्ष प्रदान करने वाला माना जाता है। इसे 'गीता जयंती' के रूप में भी मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को भगवद गीता का उपदेश दिया था। पर महंत शिवराम दास, संजीव हांडा, राजेश बजाज, हरीश बेरी, सुनीता कटारिया, राधिका पूजा हांडा, कल्पना भारद्वाज और अधिक संख्या में बच्चों और बुजुर्गो ने भाग लिया।




