बाराबंकी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व बेला पर अम्बेडकर पार्क सतरिख नाका में हुआ योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व बेला पर अम्बेडकर पार्क सतरिख नाका में हुआ योगाभ्यास

वितरित किये गए फलदार पौधे

बाराबंकी

सतरिख नाका स्थिति डॉ बीआर अम्बेडकर पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व बेला पर सोमवार की सुबह 6:00 बजे से वृहद योगाभ्यास का आयोजन हुआ जिसमें जिले के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार, कवि, पत्रकार व्यवसाई और समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया। डॉ बीआर अम्बेडकर पार्क एवं स्मारक अनुरक्षण समिति के द्वारा आयोजित इस योगाभ्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआरडीए के परियोजना निदेशक भोलानाथ कनौजिया ने इस अवसर पर सभी कहा कि योग मन शरीर और आत्मा को जोड़कर नियमबद्ध जीवन जीने की कला है। इससे शरीर और मन के विकार दूर होते हैं। योगाभ्यास में विशिष्ट अतिथि सांसद श्री उपेन्द्र सिंह रावत के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत, वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ अम्बरीश अम्बर, इतिहास वेत्ता डॉ अजय सिंह गुरु, ओज कवि ओपी वर्मा ओम, सेनि बैंक अधिकारी जेएल भास्कर, सहित कई एक सैकड़ा गणमान्य लोगों ने योगाभ्यास किया। प्रख्यात योगाचार्य डॉ शशि कुंमार अवस्थी ने योग एवं प्राणायाम कराया तथा निरोगी रहने के लिए योग व प्राणायाम को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।

राजकीय योग एवं वेलनेस सेंटर उधौली के योग प्रशिक्षक एसके अवस्थी ने भी योग के बारे में बताया। इस योगाभ्यास में भाग लेने वाले सभी गणमान्य जनों को मुख्य अतिथि द्वारा फलदार आम, अमरूद, आंवला, कटहल, नींबू आदि फलों के पौधे देकर उन्हें स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरूक किया गया। समिति के अध्यक्ष रत्नेश कुमार, महासचिव राम औतार, सचिव मंशाराम कनौजिया, उपाध्यक्ष अमरेश बहादुर सिंह, देव कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गौतम, कोषाध्यक्ष गंगाराम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस योगाभ्यास में समिति के पदाधिकारी- राम दयाल, राम प्रगट कनौजिया, कमलेश कुमार गौतम, अरुण कुमार, राजेन्द्र कनौजिया, जियालाल कनौजिया, विकास वर्मा, जितेंद्र गुप्ता, सुशील गौतम, उत्कर्ष राज, रंजीत कुमार, चाइल्ड लाइन टीम से प्रदीप कुमार, अंचल कुमार, बृजेन्द्र कुमार पोइया, जियालाल, उमा देवी, सीमा, फकीरेलाल, वैभव सिंह, एडवोकेट राजकुमार गौतम शिक्षक राम आसरे बौद्ध सहित एक सैकड़ा लोगों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा समिति के महासचिव राम औतार को जन्मदिन की बधाई दी गई। एक सैकड़ा पौध वितरण किया गया वितरण से बचे पौधों को समिति के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष द्वारा पल्हरी चौराहा स्थित जेब्रा पार्क में 30 पौधे रोपित किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाराबंकी: दुर्घटनाओ को रोकने के लिए आई रेड ऐप का कराया गया प्रशिक्षण

Tue Jun 21 , 2022
दुर्घटनाओ को रोकने के लिए आई रेड ऐप का कराया गया प्रशिक्षण बाराबंकी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तैयार किये गए इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस “आई रेड ” ऐप का प्रशिक्षण कराया गया । Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement