ज्ञानदीप सेवार्थ आश्रम में जन्माष्टमी के पर्व पर भजन कीर्तन का आयोजन, निकाली सुंदर झांकियां

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

हिसार :- स्थानीय कैमरी रोड स्थित श्रीश्री 1008 श्री ओमानंद महाराज ज्ञानदीप सेवार्थ आश्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास, भजन-कीर्तन व सुंदर मनमोहक झांकियों के साथ मनाया गया। भजन सत्संग से पूर्व आश्रम के संचालक महंत राजेश्वरानंद महाराज ने गुरु चरणों में आराधना कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। आश्रम से जुड़े श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राधे-कृष्ण के स्वरूप को सुसज्जित वाहन में विराजमान कर महंत राजेश्वरानंद के सानिध्य में सुंदर झांकी कैमरी रोड व आसपास की कालोनियों में भगवान श्रीकृष्ण कन्हैया के सुंदर भजनों ‘राधे-कृष्ण गोपाल कृष्ण’, ‘राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी’, ‘सुन नंद ते यशोदा दे जाया तेरी कमली ने कमला बनाया’, ‘कृष्ण जिनका नाम है, गोकुल जिनका धाम है ऐसे दीनदयाल को बारंबार प्रणाम है’, ‘यशोमति मैया से बोले नंदलाला, राधा क्यूं गौरी मैं काला’ व ‘कन्हैया तेरी मुरली ने मैं तो पागल कर डारी’ इत्यादि भजनों की वर्षा करते हुए श्रद्धालु देर शाम वापिस आश्रम पहुंचे। जहां जलपान के उपरांत भजन कीर्तन किया गया जिसमें महंत राजेश्वरानंद महाराज ने फरमाया कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर वर्ष मनाया जाता है मगर इस बार यह खास है, क्योंकि इस बार चार योग ऐसे बने जो कभी-कभार ही बनते हैं। ऐसे में ये चार योग जब भी मिलते हैं तो संपूर्ण जनमाष्टमी कही जाती है। इस बार ये सभी योग श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बन रहे हैं। यह सबसे श्रेष्ठ जन्माष्टमी है जो कई वर्षों में कभी-कभी आती है। इसके साथ ही इस बार एक ही दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है जबकि अन्य वर्षों में अलग-अलग दिनों पर भी लोग जन्माष्टमी मनाया करते हैं। इस योग में जिसने यह व्रत किया उसके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी। साथ ही आनंद और धनधान्य की बढ़ोतरी होगी। इस दिन भगवान कृष्ण की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करने वालों को विशेष फल प्राप्त होता है। इसके अलावा गुरु का ध्यान भी करें। अगर किसी ने कोई गुरु नहीं बना रखा है तो अपने ईष्ट का नाम गुरु की तरह ले सकता है। आश्रम में रात्रि आठ बजे से 12 बजे तक भजन कीर्तन किया गया। इसके बाद आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्रीश्री 108 इन्द्रानंद महाराज, अजीत सिंह, कर्मवीर सिंह, कुलप्रकाश, डॉ. देवेंद्र नानकी, धर्मपाल, रमेश रखेजा, लवली मुंजाल, जयबीर, जयभगवान खर्ब, अजीत सिंह, राजबीर जांगड़ा, अजीत हलवाई, राकेश दिल्ली से, दिनेश राजस्थान, राजवीर सिंह, कृष्ण कबीर, अजीत वर्मा, इंद्र सिंह, राजू जांगडा, सुनील शर्मा, सुनील सैनी, संजय, अशोक कुमार मसाले वाले सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

9 माह से सरकार घरों में कैद, अन्नदाता सड़कों पर, क्या यही है प्रदेश सरकार की उपलब्धि : अशोक अरोड़ा

Tue Aug 31 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कहा, प्रति व्यक्ति आय और पूंजीनिवेश में नंबर वन होने वाला हरियाणा, आज अपराध और बेरोजगारी में है नंबर वन।किसानों के मुद्दे को लेकर 2 सितंबर को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन। कुरुक्षेत्र, 31 अगस्त :- हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी […]

You May Like

advertisement