अयोध्या:भाजपा नेता रघुनंदन चौरसिया को पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बनाये जाने के प्रथम आगमन पर भाजपाइयों ने किया स्वागत

अयोध्या

मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

भेलसर(अयोध्या)वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनंदन चौरसिया को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य नामित किया है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रघुनंदन चौरसिया कार्यभार ग्रहण करने के बाद ग्रह जनपद प्रथम आगमन पर रुदौली विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीमऊ चौराहा,मवई चौराहा व पटरंगा में फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।

बताते चलें कि मवई ब्लाक के पटरंगा मंडी निवासी मिलनसार,कर्तव्यनिष्ठ,तेजतर्रार नेता रघुनंदन चौरसिया को एक और महत्वपूर्ण पद से नवाजा गया है।गौरतलब है कि आयोग संविधान की अनुसूची में किसी वर्ग के नागरिकों को पिछड़े वर्ग के रूप में सम्मिलित किये जाने के अनुरोधों का परीक्षण करता है और अनुसूची में किसी पिछड़े वर्ग के गलत सम्मिलित किये जाने या सम्मिलित न किये जाने की शिकायतें सुनता है और राज्य सरकार को ऐसी सलाह देता है जैसी वह उचित समझे।तत्समय प्रवृत्त किसी विधि के अधीन या राज्य सरकार के किसी आदेश के अधीन पिछड़े वर्गों के लिये उपबन्धित रक्षोपायों से सम्बन्घित सभी मामलों का अन्वेषण और अनुश्रवण कर और ऐसे रक्षोपायों की प्रणाली का मूल्यांकन के बाद पिछड़े वर्गों के अधिकारों और रक्षोपायों से वंचित किये जाने के सम्बन्ध में विशिष्ट शिकायतों की जांच भी करता है।पिछड़े वर्गों के सामाजिक-आर्थिक,विकास की योजना प्रक्रिया में भाग लेना और उन पर सलाह देना और उनके विकास की प्रगति का मूल्यांकन करता है।राज्य सरकार को उन रक्षोपायों की कार्यप्रणाली पर वार्षिक व ऐसे अन्य समयों पर जैसा आयोग उचित समझे,प्रतिवेदन प्रस्तुत करना भी इसका काम है।पिछड़े वर्गों के संरक्षण,कल्याण और सामाजिक-आर्थिक,विकास के लिए उन रक्षोपायों और अन्य उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ऐसे प्रतिवेदन में उन उपायों के सम्बन्ध में जो राज्य सरकार द्वारा किये जायें,सिफारिश कर पिछड़े वर्गों के संरक्षण कल्याण,विकास और अभिवृद्धि के सम्बन्ध में ऐसे अन्य कृत्यों का जो राज्य सरकार द्वारा उसको निर्दिष्ट किये जायें निर्वहन करता है।रुदौली विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चंद्र यादव,भाजपा नेता तेज तिवारी,जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह,किसान मोर्चा जिला मंत्री सुरेश चंद्र मिश्रा,मवई मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू,मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा,अशोक कसौधन,विश्वनाथ होटल,राम जी यादव,गिरधारी यादव,सुरजीत सिंह सहित तमाम लोगो ने श्री चौरसिया के मनोनयन पर खुशी व्यक्त किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर गुरूवार को पार्टी का विस्तार

Thu Jun 24 , 2021
संवाददाता:-विकास तिवारी अम्बेडकरनगर॥ आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर गुरूवार को पार्टी का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर के समक्ष ऋषि कुमार सहित तमाम लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी की जिला कोर कमेटी के सदस्य व जिलाध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र […]

You May Like

advertisement