बिहार:फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय को भरगामा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिए पहले दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन दिया

फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय को भरगामा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिए पहले दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन दिया

अररिया संवाददाता

फारबिसगंज (अररिया) :-
फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को भरगामा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिए पहले दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन दिया। अनुमंडल परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीरनगर भरगामा प्रखंड क्षेत्र संख्या 09 से प्रत्यासी के रुप मे शाहीन पति चंगेज ने अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला को अपना नामांकन पत्र सौंपा। भरगामा प्रखंड में तीन जिप सदस्य पदों के लिए नामांकन होना है। नामांकन आगामी 18 सितंबर तक होगा। जिसकी समय सीमा सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है। नामांकन को लेकर तीन सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी बनाए गए हैं। जिसमें अपर अनुमंडल पदाधिकारी रणजीत कुमार, एआरओ सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्णा एवं एआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार झा शामिल हैं। नामांकन को लेकर अनुमंडल परिसर के चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बेरिकेटिंग की गई है। जिसमें किसी के भी अनावश्यक आवागमन पर रोक लगाई गई है। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर 200 मीटर की दूरी में धारा 144 लागू एवं पांच लोगों को एक साथ खड़े होने पर सख्त पाबंदी लगाया गया है। अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रभारी अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, दरोगा बब्बन चौधरी सहित अन्य पुलिस बल तैनात थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:डीएम ने की भू राजस्व एवं भूमि सुधार कार्यो को ले समिक्षात्मक बैठक

Wed Sep 8 , 2021
डीएम ने की भू राजस्व एवं भूमि सुधार कार्यो को ले समिक्षात्मक बैठक अररिया से मो माजिद जिला पदाधिकारी सह जिला समाहर्ता प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में भू -राजस्व एवं भूमि सुधार के कार्यों की प्रगति एवं उपलब्धि की मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में […]

You May Like

Breaking News

advertisement