जालौन:जालौन की पाँचों नदियाँ उफान पर, स्टेट हाइवे पर चढ़ा पानी, दर्जनों गाँव पानी से घिरे

जालौन में भी बाढ़ ने हाहाकार मचाना शुरू कर दिया, जालौन से होकर गुजरने वाली पांचों नदियां उफान मार रही है, यहां यमुना चंबल सिंधु पहुज और बेतवा रौद्र रूप धारण किये हुए हैं, और दर्जनों गाँव इसकी चपेट में हैं, तो वहीं अब पानी स्टेट हाइवे पर आ गया है, और डेढ़ फीट ऊपर से बह रहा है, जिसकी वजह से प्रशासन ने फिलहाल हाइवे पर यातायात बन्द करा दिया है. जालौन में यमुना नदी में तेजी से जल स्तर बढ़ रहा है, यमुना नदी खतरे का खतरे का निशान एक सौ आठ मीटर है, और अब यह लगभग 3 मीटर ऊपर बह रही है, जिस कारण कालपी तहसील के शेखपुर, गुढ़ा, देवकली, सिम्हारा सहित दर्जनों गांव प्रभावित हो गये है, और इन गांवों में नाव डालकर वहां के ग्रामीणों को दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा है, जो एसडीएम और तहसीलदार की देखरेख में जारी है.

यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने के पीछे वजह है, मध्य प्रदेश की सिंध नदी और राजस्थान के कोटा बैराज से चंबल नदी में पानी का छोड़ा जाना, फिलहाल यमुना खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है, जिसके अभी और बढ़ने के आसार है, जिसको देखते हुए प्रशासन एलर्ट मोड़ में है, और प्रशासन ने सभी बाढ़ चौकियों को सक्रीय किया हुआ है, जो पल पल की खबर प्रशासन तक पहुंचा रही हैं.”

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:जयगुरुदेव बाबा के नाम का किया सत्संग, भक्तो ने किया प्रसाद ग्रहण

Sat Aug 7 , 2021
कन्नौज / इंदरगढ़ क्षेत्र के मराला तिराहे पर बाबा जयगुरुदेव के कार्यालय पर भंडारे का आयोजन किया गया l कन्नौज संगत के अध्यक्ष जबर सिंह ने बताया आज त्रयोदशी के शुभ अवसर पर बाबा जयगुरुदेव का सत्संग भक्तों को सुनाया गया l वही वक्ता के रुप में पधारे रविंद्र कुमार […]

You May Like

Breaking News

advertisement