आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के निर्देश पर आईएमसी के राष्ट्रीय महासचिव/प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो मंडलों में संगठन मजबूत कर विस्तार करने की बात कही

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के निर्देश पर आई एम सी के राष्ट्रीय महासचिव/ प्रवक्ता डॉक्टर नफीस खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहां है कि आई एम सी बरेली और मुरादाबाद मण्डल में संगठन मज़बूत करेगी और तमाम अवाम से अपील की है कि अपनी क़यादत मज़बूत करें वहीं दूसरी तरफ आईएमसी संगठन का हुआ विस्तार जिसमें महानगर अध्यक्ष पार्षद अनीस सकलानी को बनाया गया व युवा का महानगर अध्यक्ष ज़रीफ गद्दी को बनाया इन लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और आईएमसी मजबूत करें | इस मौके पर आईएमसी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद नदीम खान कहां कि पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर पार्टी को मजबूत करें | इस मौके पर डॉ नफीस खान, मोहम्मद नदीम खान, शमशाद प्रधान,अफ़ज़ाल बेग, ज़रीफ गद्दी डॉक्टर रिजवान अंसारी पार्षद सैयद रेहान अली बड़े भाई जावेद कामरान रुखसार व बड़ी संख्या में आईएमसी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे |