अम्बेडकर नगर:सूचना पर रेंजर विजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर पहुँचे जहाँगीरगंज के वन विभाग के कर्मचारी

सूचना पर रेंजर विजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर पहुँचे जहाँगीरगंज के वन विभाग के कर्मचारी

आलापुर(अम्बेडकरनगर)||जनपद के आलापुर विकासखण्ड जहांगीरगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गनपतपुर में निकला चित्त्यान सांप । पूरी रात चित्त्यान सांप को देखकर गांव वाले सदमे में दिखाई दिए। चित्तायान के कार्यों के कौतूहल को देख गांव में बना चर्चा का विषय। इसकी सूचना मिलते ही तत्काल पहुंचे वन विभाग के अधिकारी।रेंजर विजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर डिप्टी रेंजर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने दिखाई बुद्धिमत्ता। वनरक्षक सदानंद अनुराग पांडेय इमामुद्दीन की टीम को तत्काल भेजा उक्त गांव में। वन विभाग के टीम के लोगों की बुद्धिमत्ता से चित्तायन सांप को पकड़ा गया। और पकड़े गए सांप को जंगल में छोड़ा गया वन विभाग के कर्मियों के द्वारा । गांव वालों ने की वन विभाग के कार्यों व बुद्धिमत्ता की सराहना कहा ऐसे अग्रणी कर्मचारी और उच्च अधिकारी रेंजर विजय कुमार श्रीवास्तव डिप्टी रेंजर अरुण कुमार श्रीवास्तव जैसे लोगों का यहां पर रहना बहुत ही जरूरी है। इनके रहने से आसपास के लोगों को काफी सुविधाएं मिल रही हैं और समस्याओं से निजात भी पूर्ण रूप से मिल रहा है गांव के लोगों में विनोद श्रीवास्तव पप्पू,अरविंद मौर्य,निखिल मौर्य,प्रेमचंद श्रीवास्तव,रीता,निकेता, सुबाष , नाटे सोनी उर्फ रामधनी सोनी,अशोक कुमार मौर्य, अमन मौर्य आदि लोग पूरी रात जागते रहे और चित्तायन सांप के कौतूहल को देखते रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश: खबर का असर पाईप लाइन के कार्य को तत्काल करवाया गया दुरुस्त

Sun Aug 29 , 2021
मन्दसौर से ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट असर नगर पालिका के द्वारा एक दिन छोड़कर जो शहर के नागरिकों को जल सप्लाई किया जा रहा है।उसमें संजीत नाके पर महारानी लक्ष्मीबाई चौराहे पर एक पानी की पाईप लाइन फूटी हुई थी जिससे हजारों गैलन पानी व्यस्त बह […]

You May Like

advertisement