अग्निशमन सप्ताह जागरूकता सुरक्षा के अंतिम दिन जनता के बीच अग्नि से सुरक्षा हेतु किया जागरूक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा के राकेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, नागरिक सुरक्षा अनुभाग के आदेश दिनांक 21 फरवरी 2024 एवं नागरिक सुरक्षा निदेशालय के आदेश दिनांक 7 फरवरी 2024 द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनता के मध्य यथासंभव अग्नि से सुरक्षा हेतु जागरूकता का संचार करने के लिए अग्निशमन सेवा सप्ताह 2024 दिनांक 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जाए जिसकी थीम “अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें; राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दे” के क्रम में बरेली जनपद में अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नगर के समस्त नागरिक सुरक्षा वार्डन द्वारा सामान्य जन को जागरूक करने के लिए कुल 28 कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें शॉर्ट सर्किट की आग, ठोस पदार्थ में लगी आग, तेल की आग, गैस सिलेंडर की आग लगने पर किस प्रकार रेत, बालू, पानी, रासायनिक उपकरण, कंबल, फायर बीटर के माध्यम से आग को नियंत्रित किया जा सकता है के संदर्भ में जागरूक किया गया।
*उपरोक्त समस्त कार्यक्रम नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक द्वारा आयोजित किया गया तथा उनके द्वारा ही प्रशिक्षित भी किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता हेतु जनपद के समस्त वार्डन की जितनी भी भूरी भूरी प्रशंसा किया जाए वह कम है, सभी वरिष्ठ वार्डन द्वारा पूरे एक सप्ताह तक अपने-अपने क्षेत्र के पोस्टों पर लगातार भ्रमण कर अपने निर्देशन में कार्यक्रम को सफल बनाया गया, जिसके लिए नागरिक सुरक्षा विभाग उनका हृदय से आभार व्यक्त करता है। इस जागरूकता कार्यक्रम ने स्वयं में आपका भी क्षमता निर्माण किया है साथ ही आप अपने अपने क्षेत्र के लोगों का क्षमता निर्माण कर अपने क्षेत्र को अग्नि सुरक्षा से सुनिश्चित करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोकसभा क्षेत्र 24-आंवला के मा0 सामान्य प्रेक्षक मुकेश कुमार अहूजा, लोकसभा क्षेत्र-25 बरेली के मा0 सामान्य प्रेक्षक जीवन बाबू के0 तथा मा0 पुलिस प्रेक्षक श्रीमती वी0 रत्ना जनपद में मौजूद

Mon Apr 22 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं निर्भीक ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिये चुनाव आयोग द्वारा नामित मा0 सामान्य एवं मा0 पुलिस प्रेक्षक जिले में पहुंच गये हैं जोकि आई0वी0आर0आई0 के दत्ता गेस्ट हाउस में ठहरे हुये हैं।लोकसभा क्षेत्र 24-आंवला के मा0 सामान्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement