फिरोजपुर दिनांक-21.06.2024 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सुबह एक विशेष योग शिविर का आयोजन रेलवे अधिकारी क्लब, फिरोजपुर में किया गया। शिविर में फिरोजपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेंद्र कुमार कालड़ा के साथ-साथ करीब 100 रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। इस शिविर में पतंजलि योग पीठ (हरिद्वार), भारत स्वाभिमान ट्रस्ट तथा जीवन कला योग समिति, फिरोजपुर के अनुभवी योग विशेषज्ञ डॉ. गुरनाम सिंह, श्री कुलवंत सिंह, श्री मनोज आर्या एवं अन्य विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में, भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुरूप, प्राणायाम एवं योग आसनों द्वारा बिमारियों से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इसका समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मंडल के सभी कार्यालयों एवं रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों की जागरूकता हेतु बृहद स्तर पर योग दिवस मनाया गया। लोगों को योगा के प्रति जागरूकता हेतु वन्दे भारत एक्सप्रेस 22478 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली) एवं अन्य ट्रेनों में योगा से संबंधित ऑडियो क्लिप / जिंगल्स चलाए गए। श्रीनगर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, अमृतसर, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तथा जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों के एलसीडी स्क्रीन पर योगा विडियो दिखाया गया। इन वीडियो को एलसीडी स्क्रीन पर दिखाने से रेल यात्रियों में योग और दैनिक जीवन में इसके फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ी।