स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के 81वें प्रकाश महोत्सव के मौके पर आदित्य वाहिनी और आनंद वाहिनी फिरोजपुर के सदस्यों ने भारत विकास परिषद के सदस्यों साथ मिलकर तुलसी वितरण का किया आयोजन*
फिरोजपुर 17 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=
ऋग्वेदिय पूर्वाम्नाय गोवर्द्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर श्री मज्जगद्गुरू शंकराचार्य अनन्त श्री विभूषित स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाभाग जी के 81वें प्राकट्य महोत्सव आषाढ कृष्ण त्रयोदशी राष्ट्रोत्कर्ष दिवस जहां पूरे विश्व भर में धूमधाम से मनाया गया वहीं इस उपलक्ष्य में पीठ परिषद अंतर्गत आदित्य वाहिनी और आनन्द वाहिनी फिरोज़पुर् के सदस्य ने गवाल वंश मंदिर में श्री हनुमान चालीसा क पाठ किया गया। आचार्य वेद प्रकाश शुकला ने जगद्गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डाला।भारत विकास परिषद के सदस्यों ने इस अवसर पर तुलसी वितरण किया।विनोद शर्मा सह प्रभारी पश्चिम पंजाब ने बताया की आज गुरदेव का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया जा रहा ।योग शिविर के साथ साथ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा । इस अवसर पर डॉ सुमित आनंद, डॉ रामा,अर्जुन प्रधान ,अशोक बहल, सतपाल खुराना ,लज्जा शंकर, विशाल गुप्ता,नरेश गोयल , अरुण छारिया , पंडित केशव, वेद मित्तल ,सुनील शुक्ला प्रधान , विशाल सिंगला, बृजमोहन गर्ग, पार्थ पार्थ,गवाल वंश के सदस्यों ने भाग लिया । इस शुभ अवसर पर संस्था द्वारा आए हुए समाजसेवी मेहमानों का सरोंपे भेंट कर सम्मानित किया गया और साथ ही में ग्वाल मंडी मंदिर कमेटी का भी धन्यवाद किया गया।