बिहार: ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित

ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित
जलालगढ़ अवस्थित ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल स्कूल के बच्चों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस काफी हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया। उपस्थित सैकड़ों बच्चों ने इस अवसर पर आयोजित तरह-तरह के खेलकूद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय प्रांगण में ही 100 मीटर दौड़, मेंढक दौड़, त्रिपाद दौड़, कुर्सी रेस, स्लो साइकिलिंग रेस, बॉल कीपिंग रेस, कबड्डी एवं क्रिकेट इत्यादि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दरमियान बच्चों का उत्साह और उमंग भरपूर देखने को मिला। बच्चों के लिए ग्लूकोस एवं रिप्लेसमेंट के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम में बच्चों के लिए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी भरपूर भागीदारी निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने नित्य प्रार्थना सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु एवं राष्ट्रगान का का सामूहिक रूप से की। इस दौरान सर्वप्रथम स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को भी याद किया गया। पुनः कक्षा वर्ग बार हर प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई पुनः क्रिकेट का भी आयोजन दो टीमों के बीच कराया गया। इसमें 112 रन बनाने वाले रोहित कुमार (कक्षा 9) मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं मैच में कमेंन्ट्रेटर मीरा कुमार सिंह और गरीमा सारस्वत नें अपनी कमेंट्री से समा बाँध दी।
विद्यालय के निदेशक इंजीनियर विनीत कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय के बच्चों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए। अतः हर वर्ष विद्यालय हर विधा की प्रतियोगिता का आयोजन करवाती है। विद्यालय में पठन -पाठन, सभ्यता, संस्कृति, खेल कूद, अनुशासन, संगीत, नृत्य इत्यादि हर क्षेत्र की शिक्षा दी जाती है। साथ हीं साथ बच्चे भी हर क्षेत्र में विद्यालय का परचम लहराया है। विद्यालय के निदेशक ई. विनीत कुमार सिंह नें बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनायें देते हुए उपस्थित सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं की भी भूरी – भूरी प्रशंशा की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के सभी सफल बच्चों के लिए मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ये बच्चे कल के नेहरू और अब्दुल कलाम हैं, बस इन्हें सही वातावरण, सही शिक्षा और सही दिशा देने की ज़रूरत है। विद्यालय द्वारा जैसी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा इन्हें दी जा रही है, आशा हीं नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है भविष्य में ये बच्चे नेहरू और कलाम साबित होंगे।
कार्यक्रम की सफलता में किशोर चौहान, शिखा सिंह, मीरा कुमार सिंह, गरीमा सारस्वत, मो. जाकिरुद्दीन, श्वेता सिंह, विशेष कुमार, रमनदीप कौर, राकेश शाह, निहाल बाल्मीकि,मैथ्यूज, गिरिजानंद यादव, प्रियंका, काजल, नेहा, तुषा सरकार, सुनील कुमार, मो. मुस्लेह उद्दीन, अब्दुर्राफे, राजेश मोदी, मदन चंद्र डे, संदीप देव शर्मा, सुरेश साह, नयन मिश्रा के साथ कार्तिक झा, जितेंद्र विश्वास, संजय मण्डल, विजय मण्डल, हरिशंकर महतो, राजू सिंह, पप्पू यादव, राकेश, हंसराज इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: बी डी ओ ब्लॉक प्रमुख व पूर्व विधायक ने सौंपी आवास के पात्रों को चाबी पात्रों के खिले चेहरे

Tue Nov 15 , 2022
कन्नौज बी डी ओ ब्लॉक प्रमुख व पूर्व विधायक ने सौंपी आवास के पात्रों को चाबी पात्रों के खिले चेहरे रिपोर्ट अवनीश कुमार तिवारीहसेरन विकासखंड सभागार में मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा संबोधित किया गया तथा पात्रों को बुलाकर चाबी व प्रमाण पत्र दिए गए […]

You May Like

Breaking News

advertisement