राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में सिटी स्टेशन के पास शनि देव मंदिर पर राहगीरों को पिलाया मीठा व ठंडा शरबत

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा गंगा दशहरा के उपलक्ष में चिल चिललाती धूप में गर्म हवाएं एवं चलती लू के बीच में सिटी रेलवे स्टेशन बरेलीके के सामने विनायक हॉस्पिटल के बराबर में स्थित शनि मंदिर पर राहगीरों और जरूरतमंदों को राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारी और सदस्य गणों ने पिलाया मीठा और ठंडा शरबत भयंकर गर्मी से व्याकुल राहगीर और जरूरतमंदो ने ठंडा और मीठा शरबत पीकर राहत महसूस कर जनसेवा शरवत वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा की इस मौके पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने बताया आज गंगा दशहरा है सबसे गरम तपन का दिन है लोग गर्मी से व्याकुल हो रहे हैं हमारा संस्थान जन सेवा में गर्मी से निजात दिलाने के लिए ठंडा मीठा स्वादिष्ट शरबत लोगों को पिला रही है जिसे लोग शरबत पीकर तृप्ति हो शरबत वितरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य सदस्य रामकिशोर मनोज सिंह टिंकू सत्यवती सत्या देश दीपक शास्त्री आदि क्षेत्रवासी एवं राहगीर उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना सीबीगंज क्षेत्र के गाँव जोगीठेर में लापरवाही, मंदिर से दस कदम दूरी पर कर दी भैंस की कुर्बानी ग्रामीणों में भारी आक्रोश थाने का किया घेराव

Tue Jun 18 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : सीबीगंज ईद उल जुहा के मौके पर सीबीगंज क्षेत्र के तमाम इलाकों में कुर्बानी दी गई। लेकिन चौकाने वाली बात ये रही कि शासन प्रशासन की सख्ती और कड़ी चेतावनी के बाद भी कुछ खुरापातियों ने शासन प्रशासन को मुँह चिड़ाहते हुए नई परम्परा […]

You May Like

Breaking News

advertisement