अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कई संस्थाओं ने मिलकर फिरोजपुर छावनी में योगा कैंप का किया आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कई संस्थाओं ने मिलकर फिरोजपुर छावनी में योगा कैंप का किया आयोजन

फिरोजपुर 21 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

जय जगन्नाथ जय गुरदेव
भगवान की कृपा से गोवर्धन मठ पूरीपीठाधिशवर् जगद्गुरु शंकरचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के 81वें जन्म दिवस पर आदित्य वाहिनी एवं आनंद वाहिनी फिरोजपुर ,भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी ,भारतीय योग संस्थान फिरोजपुर श्री राम बाग कमेटी के सहयोग द्वारा समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए 16 जून से छह दिवसीय योगा कैंप शुरू किया गया था ।सो आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर कैंप का समापन किया गया ।जिसमें रामबाग कमेटी योगा ग्राउंड का बहुत सहयोग रहा। योग गुरु श्री राजकुमार,सरदार गुरदीप सिंह एवं वंदना चोपड़ा जी ने योग गुरु की भूमिका को निभाया और नए-नए योगासन एवं प्राणायाम सिखाए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर विनोद शर्मा ( प्रधान आदित्य वाहिनी) द्वारा जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और के साथ ही राष्ट्र के प्रति उनके उद्देश्यों की सार्थकता के बारे में बताया गया। इस उपलक्ष पर भाईजी विनोद अग्रवाल,दीपक शर्मा (बैंक मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक फिरोजपुर फाउंडेशन),प्रोफ़ेसर ललित मोहन गोयल( सरपरस्त ,भारत विकास परिषद),विशाल गुप्ता (प्रधान ,भारत विकास परिषद), , नरेश गोयल (सचिव),अरुण छारिया (स्टेट कन्वीनर संस्कृति सप्ताह,भारत विकास परिषद पंजाब दक्षिण 1), मुख्य अतिथि कर्नल आनंद राठी भारतीय सेना , मुकेश गोयल ,प्रिंसिपल डॉ. सतिन्द्र सिंह जी नेशनल अवार्ड विजेता ,भारत विकास परिषद के श्री हरीश गोयल ,बृजमोहन गर्ग ,विशाल सिंगला, हरीश बांसल ,प्रवीण शर्मा, इंद्र मित्तल, विकास परिषद की मातृशक्ति मधु गर्ग ,किरण बाला , सूची जैन व आर एस एस के अशोक पुरी सुरेंद्र राजपूत जी व संघ के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया वह डेढ़ सौ अधिक लोगों ने योग का अभ्यास किया इस मौके पर वेरका की लस्सी दलिया व केले का प्रसाद वितरण किया गया। सभी प्रतिभागियों और गणमान्य को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित कर उनका धन्यवाद किया गया।

श्री दविंदर बजाज कार्यकारणी सदस्य बीजेपी पंजाब ने भी अपने सहयोगियों साथ योग किया और कहा कि “करो योग रहो निरोग”।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ सीमा शर्मा के साथ करीब 100 रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास

Wed Jun 21 , 2023
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ सीमा शर्मा के साथ करीब 100 रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास फिरोजपुर 21 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सुबह एक विशेष योग शिविर का आयोजन अधिकारी क्लब, फिरोजपुर में किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement