फिरोजपुर 23 जून {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान , फिरोजपुर में स्थापित स्थानीय आश्रम में संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक प्रकल्प संतुलन एवं आरोग्य की ओर से विलक्षण योग एवं ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी दविंदर भारती ने समझाया की योग का हमारे निजी जीवन के साथ साथ अध्यात्म पथ में भी इसका बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि ,“इन्द्रिय, मन और बुद्धि की स्थिर धारणा का नाम ही ’योग’ है एवं जिसके द्वारा आत्मा और परमात्मा का मिलन होता है, वह ’योग’ है“। इस शिविर में बच्चों से लेकर बजुर्गो तक हर वर्ग के व्यक्तियों ने भाग लिया। इसमें लोगों को योग के लिए जागरुक कर, उन्हें विभिन्न आसनों का अभ्यास भी करवाया गया। इसमें लोगों को अपने निजी जीवन में योग को अपनाने की प्रेरणा देते हुए उन्हें हमारी संस्कृति के योग विज्ञान से भी अवगत करवाया गया।
योग शिवर में विभिन्न अंगों के संतुलित कार्यशैली के लिए अलग–अलग आसन करवाए। इसमें लोगों को योग के साथ अपनी बीमारियों को जड़ से खत्म कर एक रोगमुक्त जीवन जीने की प्रेरणा मिली। उन्होंने हमारे प्राचीन योग विज्ञान की महत्वता के विषय में कहा कि “चार वेद महावाक्यों का सार आत्मा और परमात्मा का संयोग, ही ’योग’ है” और ऐसे विचारों एवं योग के इसी महत्व को समझाते हुए यह विलक्षण योग शिविर समाप्त हुआ।