Uncategorized
पावन निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों द्वारा प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में ठंडे मीठे जल की लगाई छबील और वित्रण की फ्रूटीयां

पावन निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों द्वारा प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में ठंडे मीठे जल की लगाई छबील और वित्रण की फ्रूटीयां
फिरोजपुर 07 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
पूरे भारतवर्ष में श्रद्धालुओं द्वारा निर्जला एकादशी का पर्व बहुत ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इसी को देखते हुए फिरोजपुर की प्रमुख धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों नें गर्मी को देखते हुए और निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में आने जाने वाले राहगीरों को ठंडे मीठे जल की छबील लगाई और फ्रूटीयां वितरण की। इस अवसर पर अमृतवेला प्रभात सोसाइटी की नवनियुक्त महिला अध्यक्ष सुनीता कटारिया ने बताया कि अमृतवेला प्रभात सोसाइटी हमेशा ही धर्म और समाज सेवा कार्यों में आगे रहती है। इस अवसर पर सुनीता कटारिया, गीता बबुता, कल्पना भारद्वाज, सतीश हांडा, महंत शिवराम दास, अजय ग्रोवर और मानव पाठक आदि मौजूद रहे।