छठें राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर आयुष विभाग कुरुक्षेत्र कर रहा है निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

छठें राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर आयुष विभाग कुरुक्षेत्र कर रहा है निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र 18 सितंबर : भारत सरकार, हरियाणा सरकार एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तत्वावधान में एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान के मार्गदर्शन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठें राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के अवसर पर आयुष विभाग कुरूक्षेत्र द्वारा 18 सितंबर से 30 सितंबर तक जिले में विभिन्न स्थानों पर आयुष चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जागा। यह स्वास्थ्य शिविर सिविल अस्पताल/स्कूल/आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर/पीएचसी एवं आयुष औषधालयों में आयोजित किए जाएगें।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुदेश जाटियान ने कहा कि 18 सितंबर को जीएडी धुराला/राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुराला में पोषण माह के प्रथम कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ भगवान धन्वन्तरी की प्रतिमा के सम्मुख पुष्पार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर के किया गया। उन्होंने कहा कि मौसमी फल, सब्जियां, मोटे अनाज, सुपाच्य और पौष्टिक आहार आदि का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक हैं। जीएडी धुराला/राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुराला में आयोजित इस पोषण कैंप में डा. तृप्ता, डा. भारत पराशर, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विशेषज्ञों द्वारा छात्र छात्राओं, किशोरियों एवं बच्चों को पोषण संबंधित परामर्श व चिकित्सा प्रदान की गई। इसमें आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से कुल 325 मरीजों का इलाज किया गया।
उन्होंने कहा कि शिम्मी व अनुराधा फार्मासिस्टों द्वारा कैंप में उपस्थित छात्र-छात्राओं, किशोरियों एवं बच्चों को निशुल्क औषधियां वितरित की गई। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि यह कैंप 15 दिनों तक अलग-अलग जगह पर लगाया जाएगा। मंगलवार 19 सितंबर को यह कैंप नागरिक अस्पताल कुरुक्षेत्र में व जीएडी सारसा में लगाया जाएगा। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी द्वारा लोगों को अधिक से अधिक इन शिविरों से स्वास्थ्य लाभ लेने बारे आवाहन किया गया है। इन शिविरों में महिलाओं व बच्चों के रोगों से संबंधित औषधियां आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क वितरित की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसी भी देश के विकास में उद्यमशीलता का महत्वपूर्ण योगदान : प्रो. संजीव शर्मा

Mon Sep 18 , 2023
किसी भी देश के विकास में उद्यमशीलता का महत्वपूर्ण योगदान : प्रो. संजीव शर्मा। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। केयू के प्रबंधन अध्ययन संस्थान द्वारा आयोजित 12 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का हुआ शुभारंभ। कुरुक्षेत्र, 18 सितम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि भारत की रैंकिंग -ईज़ […]

You May Like

Breaking News

advertisement