स्व0कैलाशचंद यादव की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर समाजवादी पार्टी कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित

समाजवादी पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष स्व0कैलाशचंद यादव की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर समाजवादी पार्टी कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्व0यादव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर पार्टी नेताओं ने प्रकाश डाला।कार्यक्रम के संयोजक सपा कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव ’गुड्डू’ थे। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया। सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि स्व0कैलाशचंद यादव आजीवन समाजवादी विचारधारा के ध्वजवाहक रहे। पार्टी के गठन के समय से ही कोषाध्यक्ष के रूप में आखिरी समय तक मुलायम सिंह यादव की नीतियों और समाजवादी सिद्धान्तों के लिए समर्पित रहे। पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की नीतियों से प्रभावित और बी0के0डी0 पार्टी से अपना राजनैतिक जीवन शुरू करने वाले स्व0यादव सदैव गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के हितों के लिए संघर्ष करते रहे। पार्टी स्व0 यादव के समर्पण और निष्ठा को नमन करती है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि आज भाजपा सरकार गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के हितों पर कुठाराघात कर रही है और स्व0 यादव के बताये रास्ते पर चलकर इन वर्गाें के हितों के लिए संघर्ष करना होगा। स्व0 यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, डा0संग्राम यादव, पूर्व सांसद नन्दकिशेार यादव यादव, पूर्व विधायक, रामजग राम, बेचई सरोज, श्यामबहादुर सिंह यादव, अखिलेश यादव, जयराम सिंह पटेल, रामबुझारत यादव, कमलेश आर्य, कृष्णानन्द यादव, बांके यादव, पतिराम यादव, डा0हरिराम सिंह यादव, चन्द्रिका निषाद, खेलाड़ी राजभर, प्रेमा यादव, सुनीता सिंह, बबिता चैहान, द्रौपदी पाण्डेय, किरन श्रीवास्तव, गुड्डी देवी, सिन्ध्या सिंह, सुनीता उपाध्याय, श्रृंगारी गौतम, सपना निषाद, राजेश यादव, राजाराम सोनकर, चन्द्रशेखर यादव, श्यामदेव चैहान, केदार यादव, विनित राय, वेदप्रकाश यादव आदि थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मोगा नगर निगम चुनाव में किसी भी पार्टी को नहीं मिलता दिख रहा बहुमत

Tue Feb 16 , 2021
मोगा नगर निगम चुनाव में किसी भी पार्टी को नहीं मिलता दिख रहा बहुमत 👉15 के आस पास मिल सकती सीट कांग्रेस व शिअद को आजाद अदा करेंगे अहम भूमिका मोगा:[ प्रेम शर्मा,ब्यूरो चीफ ] := मोगा नगर निगम के हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं […]

You May Like

Breaking News

advertisement