दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : शौचालय या कहें कि टॉयलेट हर एक व्यक्ति समाज और सेहत से जुड़ा हुआ मुद्दा है। आज के दिन 19 नवंबर को हर साल विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य बेहतर स्वच्छता और शौचालय की स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देना है जिससे बीमारियों की रोकथाम हो सके। जिसके तहत आज नगर निगम बरेली द्वारा विश्व शौचालय दिवस मनाया गया इस अवसर पर चौपला पुल के नीचे बने नये शौचालय का उद्घाटन माननीय महापौर डाॅ0 उमेश गौतम द्वारा किया गया जिसमें पर्यावरण अभियन्ता व वार्ड की पार्षद भी उपस्थित रही आज इस अवसर पर नगर निगम बरेली के समस्त शौचालयों के आस-पास विशेष सफाई अभियान चलाया गया साथ ही स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा समस्त शौचालयों पर साफ सफाई कराते हुए जागरुकता अभियान भी चलाये गये तथा खुले में टाॅयलेट करते पाये गये लोगो को रोक कर टोका गया और समझाया गया कि खुले में टाॅयलेट करने से कई प्रकार की बिमारिया हो सकती है, खुले में टाॅयलेट करने के बजाय आप लोग नगर निगम द्वारा बनाये गये शौचालयों का उपयोग करे शौचालय के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए ये अपील भी की गई कि स्वस्थ कल के लिए शौचालय का इस्तेमाल करे आज विश्व शौचालय दिवस मनाएँ और लोगों को बीमारी से बचाएं।