वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कार की डिमांड करने बाले दहेज लोभियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कार की डिमांड करने बाले दहेज लोभियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में कार की डिमांड पूरी नहीं करने पर दहेज लोभियों ने विवाहिता और उसके मासूम बेटे के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत 3 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक गांव कुरतरा निवासी कहकशा अंसारी का निकाह चार साल पहले कोतवाली बरेली के गांव कुड्डा निवासी अमजद हुआ था।पीड़िता के परिजनों के द्वारा निकाह में अपनी हैसियत से अधिक करीब चार लाख का दान दहेज देने के बाबजूद सुसराल वाले कार की डिमांड कर रहे थे।जब पीड़िता के परिजनों के द्वारा कार देने से असमर्थता जताई। आरोप है पति अमजद,ससुर अनवार हुसैन सास शमशुल निशा ने उसे शारीरिक मानसिक तरह से प्रताड़ित किया। दोनो जन्मे एक बेटे के खातिर पीड़िता अत्याचार को बर्दास्त करती रही।इसके बाबजूद 15 जनवरी 2025 को दहेज लोभी सुसराल वालो ने एक राय होकर रात आठ बजे मारपीट कर जबरजस्ती पीड़िता को उसके मासूम बेटे के साथ घर से बाहर धक्का देकर निकाल दिया। किसी तरह से वह अपनें मायके कुरतरा पहुंची और अपने परिजनों को आप बीती सुनाई। इसके अगले दिन पीड़िता पिता शमशेर के साथ थाना गई।लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखने पर वह एसएसपी अनुराग आर्य के समक्ष पेश हुई। जिस पर पुलिस ने पति अमजद,ससुर अनवार और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी।