आज़मगढ़: विश्वविद्यालय शिलान्यास के बहाने गृह मंत्री अमित शाह ने आज़मगढ़ की सभी सीटो पर कमल खिलने की उम्मीद

उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के आज़मबांध यशपालपुर में विश्वविद्यालय शिलान्यास के दौरान उत्तर प्रदेश मे फिर भाजपा सरकार बनाने का केन्द्रीय गृह अमित शाह ने किया दाबा


शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान रही अव्यवस्था पत्रकारों की गैलरी रही नदारत।जिला प्रशासन की अनदेखी का शिकार हुए पत्रकार, दर्जनों पत्रकारों को प्रशासन द्वारा नहीं जारी किया गया कार्यक्रम कवरेज पास।


▶️ शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान 50 हजार कुर्सी,  तीन पंडाल बना हुआ था दर्शको को बैठने हेंतु। 

▶️ सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम के दौरान भारी मात्रा मे फोर्स रही तैनात।

 ▶️ वी आई पी गैलरी में छोटभैया नेता रहे हावी।

▶️ कार्यक्रम के दौरान पुलिस कई लोगो से की अभद्रता। 

▶️ शिलान्यास कार्यक्रम के बहाने गृह मंत्री अमित शाह ने आज़मगढ़ के लोगो का दिल जितने का किया प्रयास। 


आज़मगढ़ के आज़मबांध यशपालपुर में विश्वविद्यालय शिलान्यास के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज़मगढ़ वासीयों को कुरेदने नहीं छोड़ा अपने संबोधन में कहां की वही आज़मगढ़ है जो पूर्व मे दो दो मुख्य मंत्री दिया है और सांसद दिया है लेकिन  यही आज़मगढ़ के लोगों को किसी होटल मे रुम नही मिलता था न ही आज़मगढ़ के लोगों को को नौकरी पर रखता था लेकिन  जब से भाजपा सरकार आयी है तब से आज़मगढ़ को एक नई पहचान देने के लिए कार्य कर रही है आज़मगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेस व विश्वविद्यालय वे से जोड़कर एक नया कृतिमान स्थापित किया है । भाजपा चुनाव के दौरान जो वादा किया उसे पुरा करने का काम किया है।

यहां से लखनऊ तक आवाज आनी चाहिए इस बार आजमगढ़ की सभी की सभी विधानसभा सीटों में कमल खिलने वाला है – अमित शाह  जन सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहां कि मंच पर उपस्थित उत्तर प्रदेश शासन के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी मेरे मित्र और भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी श्री दिनेश शर्मा जी श्री सुरेश राणा जी श्री विवेक ठाकुर जी श्रीमती नीलिमा कटियार जी सांसद वीरेंद्र सिंह जी श्री यशवंत सिंह जी के बावजूद भी इतनी बड़ी संख्या में आए हुए आजमगढ़ के मेरे प्यारे भाइयों बहनों माताओं और मेरे जिगर के टुकडे जैसे युवा मित्रों आजमगढ़ के अंदर विश्वविद्यालय के भूमि पूजन के कार्यक्रम का संकल्प भाजपा ने पुरा किया। आज़मगढ़ सपा के शासन के अंदर कट्टरवादी सोच और आतंकवाद की पनाहगाह के रूप में जाना जाता था उसी भूमि पर आज मां सरस्वती का मंदिर बनाने का काम भाजपा सरकार ने किया है । बाबा विश्वनाथ की भूमि है प्रभु श्री राम की भूमि है और पंडित मदन मोहन मालवीय की भूमि है मित्रों इस पवित्र भूमि पर वशिष्ठ मुनि का आश्रम हुआ करता था वही भूमि पर आज दिल से एक बार मां सरस्वती का मंदिर बनने जा रहा है मैं योगी जी को बहुत-बहुत बधाई देने जा रहा हूं इस जगह पर यूनिवर्सिटी बनेगी और इसी जगह पर मंदिर बनने वाला है। आजमगढ़ के अंदर इनवर्सिटी का भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुझे योगी जी ने बुलाया है मैं योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि आज़मगढ़ सपा के शासन में  आतंकवाद के रूप में जाना जाता था उसी भूमि पर आज मां सरस्वती का मंदिर बनाकर आज़मगढ़ का नाम  बढ़ाने का काम आदिनाथ नाथ ने किया है।मैनै योगी जी से पूछा की जहा जन सभा हो रही है यहा से आज़मगढ़ कितना दूर है तो योगी जी ने कहांअमित भाई जिस जगह पर आप है यहीं पर यूनिवर्सिटी बनेगी और इसी जगह पर शिक्षा का मंदिर बनने जा रहा हैं। 
आज़मगढ़ की बहुत बड़ी उपलब्धि है मैं आज आया हूं यहां पर एक नई नीति की स्थापना हो रही है मैं योगी आनंद जी को इस सुझाव देना चाहता हूं इस इनवर्सिटी का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर रख्खे।  पूर्वांचल के लोगों के लिए बहुत बड़ा संदेश होगा यह मुझे विश्वास है। मित्रों महाराजा सुहेलदेव जी उस जमाने में आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ने की भूमिका पर काम किया था पूर्वांचल को  बचाने का काम किया था। ऐसे पराक्रमी काम करने वाले महाराज सुहेलदेव जी के नाम से विद्यालय बनाए। और आज में जब यहां आया हूं तब 10 विद्यालय बनाने का काम आज पूरा हो गया शाकंभरी मां राजा महेंद्र प्रताप सिंह अलीगढ़ राजकीय विद्यालय आजमगढ़ विश्वविद्यालय गोरखपुर टेंपरेचर यूनिवर्सिटी और पुलिस फॉरेंसिक साइंस मेडिकल कॉलेज मेडिकल कॉलेज। आज मैं आपको बताने आया हूं 40 मेडिकल बनाने का वादा पूरा कर लाइब्रेरी की स्थापना की जिसमें 75 हजार से अधिक कंटेंट उपलब्ध है पाठ्यक्रम नये बनाए जा रहे हैं और मोदी जी जो नई शिक्षा नीति को लेकर आए हैं उसको अमलीजामा पहनाने का काम भाई धर्मेंद्र प्रधान का है मगर मुझे आनंद है योगी जी नई शिक्षा नीति को मोदी जी के हिसाब से उत्तर प्रदेश में भूमि पर उतारने का काम कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश मे ढेरसारा परिवर्तन किया है जहां पर पहले जातिवाद परिवारवाद और तुष्टिकरण का राज चलता था सबको न्याय नहीं मिलता था आज योगी जी ने यहां पर जाती वाद परिवारवाद और तुष्टीकरण को खत्म करने का काम किया है । 2017 के पूर्व उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की बहुत ही खराब थी । उत्तर प्रदेश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा था। आज उत्तर प्रदेश मे बेरोजगारी दर 70% कम करते करते आज 4 पॉइंट पर है प्रदेश में सबसे अधिक धान खरीदने का काम भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार ने किया है और अनाज के उत्पादन में भी बहुत बड़ी बढ़ोतरी हुई उत्तर प्रदेश में चार फोरलेन होते थे अब फोरलेन का जाल उत्तर प्रदेश मे बिछ गया है । भाजपा के शासन में अनेक काम हुआ है माफिया राज से मुक्ति दिलाने का काम भाजपा ने किया है। आज मैं गर्व के साथ पूरे देश भर के अंदर कहता हूं कि माफिया उत्तर प्रदेश छोड़ कर चले गए हैं यहां माफिया का राज नहीं है कानून का राज है। हजारों एकड़ सरकारी भूमि भाजपा सरकार ने खाली कराया है। गरीब कल्याण के लिए भाजपा सरकार ने ढेर सारी योजना की सुविधाएं दी है मोदी जी व योगी जी ने जमीन पर ढेर सारी योजनाओं को उतारा है। लाखों की संख्या में घर बने घर में बिजली पहुंची घर में शौचालय बने  500000 तक का स्वास्थ्य बीमा कार्ड हर गरीब को देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है साथ ही साथ अब हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का काम हो रहा है 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेरठ:वार्ड नंबर 15 में गंदगी के द्वारा बुलाया जा रहा डेंगू

Sat Nov 13 , 2021
मेरठवार्ड नंबर 15 में गंदगी के द्वारा बुलाया जा रहा डेंगू काजल सैनी संवाददाता मेरठ वीवी न्यूज़ बैसवारा से मेरठ से वार्ड नंबर 15 मैं शेखपुरा भट्टा के अंतर्गत खाली प्लॉटों में कूड़ा फेंक दिया जाता है क्योंकि यहां पर कोई भी कूड़ा उठाने की गाड़ी कोई सफाई कर्मी नहीं […]

You May Like

Breaking News

advertisement