बरेली: एसएसपी आईपीएस अखिलेश चौरसिया की डीआईजी पद पर पदोन्नति होने पर एडीजी जोन पीसी मीना व आई जी रेंज डॉ.राकेश कुमार ने लगाया प्रतीक चिन्ह

एसएसपी आईपीएस अखिलेश चौरसिया की डीआईजी पद पर पदोन्नति होने पर एडीजी जोन पीसी मीना व आई जी रेंज डॉ.राकेश कुमार ने लगाया प्रतीक चिन्ह

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली। एसएसपी अखिलेश चौरसिया डीआईजी के पद पर प्रमोट हुए हैं।2009 बैच के आईपीएस अधिकारी और बरेली एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया का
रविवार को बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीना और आईजी डॉ राकेश कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए रैंक प्रतीक चिन्ह लगाया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साल 1983 में जन्मे अखिलेश कुमार चौरसिया प्रदेश के कई जिलों में एसपी और एसएसपी रह चुके हैं। वह सीबीआई में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
अखिलेश चौरसिया ने बताया कि माता पिता ने मुझे यहां तक पहुंचाया है ,अखिलेश चौरसिया ने बातचीत में कहा कि मुझे गर्व है कि मैं यहां तक पहुंचा हूँ। अपनी निष्पक्ष छवि और बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाने वाले अखिलेश चौरसिया का कहना है कि पहले मां और पिता के आशीर्वाद से मैं यहां तक पहुंचा हूं, उन्होंने हमेशा मुझे कर्तव्य के प्रति आगे जागरूक किया है। पढ़ाई के दौरान साथी मुझे कहते थे कि क्या बनना है, पहले मेरा इंजीनियर बनना लक्ष्य था, लेकिन जब इंजीनियर बना तो अपना निर्णय बदलते हुए आईपीएस बनने की ठानी।
अखिलेश चौरसिया ने 19 सितंबर 2022 को बतौर बरेली में एसएसपी का चार्ज संभाला था। प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ से हुई, उसके बाद प्रयागराज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने चले गये। प्रयागराज से बीटेक करने के बाद 2005- 06 तक इंडियन ऑयल में इंजीनियर रहे। डीआरडीओ में भी अपनी सेवाएं दीं। उसके बाद ठान ली कि देश सेवा करनी है। यहां से त्यागपत्र देकर दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी करने पहुंच गये। 2009 में वह आईपीएस बने। शुरूआत में आजमगढ़, सीतापुर आगरा में रहने के बाद एसपी प्रतापगढ़ व एसपी आरए बरेली भी बने। एटीएस और इंटेलीजेंस में रहने के बाद झांसी और एटा में कप्तान रहे। इनके अलावा कई जिलों में एसएसपी रहे। 2019 से 2021 तक सीबीआई में रहे हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: फिलहाल ऋषभ पंत मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे,

Mon Jan 2 , 2023
सागर मलिक देहरादून: क्रिकेटर ऋषभ पंत फिलहाल मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 26 जनवरी को ऋषभ की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर, कंडक्टर को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मैक्स अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायल क्रिकेटर […]

You May Like

advertisement