आजमगढ़:तरवा के माटी के लाल के 40 वर्ष सेना में सकुशल सेवानिवृत होने पर क्षेत्र वासियों ने फूलमालाओं से लादकर किया स्वागत

मेंहनगर/आजमगढ़/तरवा ब्लॉक क्षेत्र के तरवा बड़का पूरा के रहने वाले राम नवल सिंह को सीआरपीएफ में 40 वर्ष सकुशल कार्यों प्रांत सेवानिवृत हुए यह खबर सुनते ही क्षेत्र से तमाम संभ्रांत समाजसेवी सम्मानित एवं सैकड़ो की संख्या में गाजे बाजे एवं फूल मालाओं के साथ वाराणसी कैंट स्टेशन पर पहुंचकर उनका जोरदार स्वागत किया।बताते चले की राम नवल सिंह बचपन से ही तेज तर्रार एवं खेलकूद में हमेशा अव्वल रहे इसी दौरान उनका चयन भारत के पैरा मिलिट्री फोर्स में सन 1984 में सिपाही के पद पर हुआ। हमेशा अव्वल स्थान लाने वाले राम नवल सिंह का यह सिलसिला जारी रहा। और इसी बीच सीआरपीएफ बटालियन में पदोन्नति करते हुए सब इंस्पेक्टर पद ग्रहण किये। अंतिम समय में 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत हुए। यह 186 बीएन सीआरपीएफ जयपुर साईं जिला अरुणाचल प्रदेश में कार्यरत रहे। कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह डिप्टी कमांडेंट योगेंद्र सिंह डिप्टी कमांडेंट डॉक्टर मंशा असिस्टेंट कमांडेंट कारपोर बावला सूबेदार मेजर दीपक यादव और अन्य सदस्यों ने मिलकर भव्य रूप से राम नवल सिंह का विदाई समारोह कार्यक्रम किये। इधर जैसे ही राम नवल सिंह वाराणसी स्टेशन पहुंचे इनके बड़े पुत्र सोनू सिंह एवं छोटे पुत्र लव कुश सिंह सहित पंकज सिंह मनीष सिंह दीपक सिंह दीपक सिंह सोमवंशी अंशु सिंह सुमेश सिंह अवधेश सिंह कुंदन सिंह डॉक्टर श्रीकांत सिंह पूर्व प्रधान विजेंद्र यादव पत्रकार डॉ राम सुंदर योगेंद्र सिंह अभिषेक सिंह एवं सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर फूल मालाओं से लाद दिया उसके बाद मारकंडेय महादेव के दर्शन के बाद घर पर आने के बाद ग्रामीणों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement