कार्तिक मास की सक्रांति को निकाली प्रभात फेरी औरअमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यो नें किया सत्संग

कार्तिक मास की सक्रांति को निकाली प्रभात फेरी और
अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यो नें किया सत्संग

फिरोजपुर 16 नवम्बर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

पावन कार्तिक मास की सक्रांति 16 नवम्बर वीरवार सुबह श्री राजेश सचदेवा जी के निवास स्थान गोल्डन एनक्लेव में भजन कीर्तन सत्संग कर प्रभात फेरी निकाली जिसमें श्री परमिंदर हांडा जी नें धर्म ध्वजा उठा प्रभात फेरी का शुभआरंभ किया। भजन कीर्तन के साथ साथ संगत को कपि ध्वज, पंचमुखी हनुमान जी के सरुप के स्थापना के महत्व के बारे में बताया गया। लहराते झूमते हुए झंडे विजय का प्रतीक होते हैं जबकि खंडित ध्वज पराजित होने का संकेत है। सत्संग में नमन गर्ग, करन मोंगा, साजन वर्मा,प्रिन्स चावला, सचिन नारंग, अजय ग्रोवर द्वारा सुन्दर भजनों का गायन किया। भक्तों नें नाचते गाते राधे राधे बोलते हर्षउल्लास से प्रभात फेरी निकाली। सत्संग में उपस्थित – पण्डित पंकज शर्मा,राजेश वासुदेवा,गतीन्द्र कमल,नरेश हांडा, पंकज कपूर,संजीव तलवाड़, तरलोक चंद बिंद्रा, लाड्डी ग्रोवर,सुभाष वधवा, हरीश वोहरा,रविन्द्र चावला, रिशु कपूर, सुदेश वधवा,सुदेश सेठी,माधवी, मलिका चावला, गीता, रितु, रजनी, अजय सचदेवा, सुनीता, प्रवीन गुप्ता, गुरप्रीत मनोचा, नरेश हांडा, परमिन्द्र हांडा व ,प्रदीप चाणना,अजय ग्रोवर,परषोतम,विप्पन उप्पल, हेमन्त सयाल,रामस्वरूप,व मातृशक्ति उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजपुर ने अंधेरो से उजालों की ओर के भाग-2 श्रृंखला में कैदी सशक्तिकरण- अभियान के तहत जेल के कैदियों को पाठ्यक्रम पूरा करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए

Thu Nov 16 , 2023
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजपुर ने अंधेरो से उजालों की ओर के भाग-2 श्रृंखला में कैदी सशक्तिकरण- अभियान के तहत जेल के कैदियों को पाठ्यक्रम पूरा करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए। फ़िरोज़पुर 16 नवंबर, 2023 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, फ़िरोज़पुर ने एक अनूठी पहल […]

You May Like

advertisement