पंचायत चुनाव मे नामांकन के दूसरे दिन उम्मीदवार एवं समर्थकों द्वारा आचार संहिता की उड़ाई गई जमकर धज्जियां

पंचायत चुनाव मे नामांकन के दूसरे दिन  उम्मीदवार एवं समर्थकों द्वारा आचार संहिता की उड़ाई गई जमकर धज्जियां

अतरौलिया आजमगढ़ क्षेत्र के एक बीजेपी  के जिला पंचायत सदस्य द्वारा खुली हंटर गाड़ी में बैठ कर जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और नारेबाजी करते हुए आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई।  वही  प्रधान पद के कई प्रत्याशियों द्वारा  अपने नामांकन के दौरान जुलूस निकालकर पटेल तिराहे से होते हुए नारेबाजी की गई और  चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहन  सहित सैकड़ों की संख्या में रैली निकालकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई। वही क्षेत्र के पेडरा में प्रधान पद के प्रत्याशी द्वारा जुलूस निकालकर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। पंचायत चुनाव को देखते हुए जहां जिले में धारा 144 तथा आचार संहिता प्रभावी है जहां जुलूस को निकालना सख्त मनाई है वही कुछ प्रत्याशियों द्वारा जुलूस निकाला गया और आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गई जिसपर कोई भी प्रशासनिक कार्यवाही नहीं की गई। पंचायत चुनाव के कारण धारा 144 के साथ-साथ कोरोना वायरस अपने दूसरे चरण में तेजी से फैल रहा है इसको लेकर के भी शासन की सख्त गाइडलाइंस है फिर भी प्रशासनिक तंत्र इतना कमजोर होने के कारण लोग उस पर अमल नहीं कर रहे हैं। लोगों को मास्क लगाने ना लगाने का कोई भय नहीं दिख रहा है।इस मामले में उप जिलाधिकारी बूढनपुर अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत धारा 144 लागू है कहीं पर भी कोई जनसभा का आयोजन नहीं कर सकता कोई जुलूस नहीं निकाल सकता। पांच लोगो से अधिक एक साथ प्रचार भी नहीं कर सकते। अगर ऐसा हो रहा है तो  नियमों की अवहेलना है एवं कोरोना के कारण लोगों को मास्क लगाने के लिए बार-बार कहां जा रहा है और यदि लोग ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला अस्पताल प्रशासन ने कहा शव ले जाएं परिजन, मेरी जिम्मेदारी नहीं

Thu Apr 8 , 2021
जिला अस्पताल प्रशासन ने कहा शव ले जाएं परिजन, मेरी जिम्मेदारी नहीं अतरौलिया आजमगढ़ कोरोना वायरस ने जनपद आजमगढ़ में गुरुवार को तीसरी जान ले ली। वैश्विक महामारी के चलते गुरुवार की शाम जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना पाजिटिव महिला मरीज ने दम तोड़ दिया। जबकि मृतका के ससुर को […]

You May Like

advertisement