दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा परमार्थ भवन फिरोजपुर में आयोजित पांच दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिवस कथा का शुभारंभ पावन पूजन के साथ किया गया

फिरोजपुर 31 मार्च {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा परमार्थ भवन
फिरोजपुर में आयोजित पांच दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिवस कथा का शुभारंभ पावन पूजन के साथ किया गया जिसमें श्री हरीश गोयल फिरोजपुर छावनी,चंद्रमोहन हांडा अध्यक्ष व्यापार मंडल फिरोजपुर शहर,विजय शर्मा और मोनिका शर्मा-रिशु शर्मा परिवार सहित शामिल रहे ।साध्वी बहनों के द्वारा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब,डॉक्टर कमल बागी, बागी हॉस्पिटल,अशोक बहल सचिव रेड क्रॉस,दविंदर बजाज,अश्वनी ग्रोवर, सतपाल खैरा,कैलाश शर्मा,विजय गर्ग शीतला माता मंदिर आदि ने दीप प्रज्वलित कर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया।कथा का वाचन करते हुए सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री त्रिपदा भारती जी ने अपने विचारों में कहा कि श्री रामचरितमानस के सातों कांड प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को प्रेरणा प्रदान करते हैं। श्रीरामचरितमानस एक मोतियों की माला की तरह है और प्रत्येक कांड एक-एक मनके का काम करता है।साध्वी जी ने कहा कि प्रत्येक कांड के पीछे कोई ना कोई आध्यात्मिक रहस्य निहित है।कथा में प्रभु श्री राम जी के जन्म महोत्सव को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया।प्रभु के बाल रूप की सुंदर झांकी के दर्शन सभी प्रभु भक्तों ने किए।मंच के माध्यम से साध्वी किरण भारती,साध्वी पूर्णिमा भारती,साध्वी हरि अर्चना भारती जी ने बधाई के मंगल गीत गाय।उपस्थित सभी भक्तजन भजनों पर नाच कर अपनी खुशी को व्यक्त करने लगे। साध्वी जी ने अपने प्रवचनों में प्रभु के बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि थोड़ा बड़ा होने पर प्रभु श्री राम को उनके भाइयों सहित गुरुकुल भेज दिया जाता है।वास्तव में गुरुकुल उस समय शिक्षा के केंद्र माने जाते थे इनकी शिक्षा प्रणाली बहुत ही विलक्षण व योग्य हुआ करती थी इसका कारण था कि इन गुरुकुल में बालकों के भौतिक विकास के साथ ही उनकी आध्यात्मिक उन्नति पर भी ध्यान दिया जाता था,जिससे वह पूर्ण व्यक्तित्व के स्वामी बन कर समाज उत्थान में अपना योगदान दे सकें। कथा का समापन मंगल आरती के साथ किया गया। पावन आरती में एडवोकेट रजनीश दहिया विधायक फिरोजपुर देहाती हल्का, श्री सतपाल खैरा,अशोक अरोड़ा,वीणा अरोड़ा,राज कुमार सेठी अश्वनी कुमारगोयल,शम्मी शर्मा,सुमित, संजय गुप्ता,नवीन मित्तल,संजय धवन, गगन अग्रवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। संस्थान की ओर से स्वामी धीरानन्द,साध्वी संघलता भारती, एवं साध्वी परमजीत भारती भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:दर दर भटक रहा पीड़ित परिवार नही मिल रहा न्याय मीडिया से लगाई न्याय की गुहार

Thu Mar 31 , 2022
कन्नौज दर दर भटक रहा पीड़ित परिवार नही मिल रहा न्याय मीडिया से लगाई न्याय की गुहार छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले के शिवशंकर लाल ने अपनी बेटी रूबी की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ दान दहेज देकर संकर उर्फ अनूप मुड़ई नवीगंज जनपद मैनपुरी में की […]

You May Like

Breaking News

advertisement