ममता चंद्राकर के गीतों पर झूमे दर्शक, शिवरीनारायण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने देर रात तक उठाया लुत्फ

जांजगीर-चांपा ,09 अप्रैल, 2022/ राम वन गमन पर्यटन परिपथ के लोकार्पण कार्यक्रम और राज्य स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता के पहले दिन शिवरीनारायण मेला स्थल में कला प्रेमियों, स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के बीच  उत्साह का माहौल देखा गया। संध्याकालीन सांस्कृतिक उत्सव के दौरान पद्मश्री डॉ ममता चंद्राकर के आगमन के साथ ही उपस्थित लोगों ने अपने स्थान पर खड़े होकर कर्तल ध्वनि से उनका स्वागत किया। डॉक्टर ममता चंद्राकर ने राजगीत  “अरपा पैरी के धार” गाकर अपने गीतों की श्रृंखला की शुरूआत की। एक के बाद कई सुमधुर, कर्णप्रिय गीत गाकर उपस्थित लोगों को भी गुनगुनाने और झूमने पर उन्होंने मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में चिन्हारी नाचा पार्टी  ने भी अपने नृत्य और संगीत से लोगों का खूब मन मोहा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राजेश्री महंत रामसुंदर दास, संस्कृति विभाग के प्रबंंध संचालक ,संचालक तथा पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जन,पंचायत प्रतिनिधि, और संगीत प्रेमी, श्रोता मौजूद थे ।  

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: महापंडित राहुल सांकृत्यायन की जयंती पर निकाली गई प्रभात फेरी

Sat Apr 9 , 2022
महापंडित राहुल सांकृत्यायन की जयंती पर निकाली गई प्रभात फेरी आजमगढ़: महा पंडित राहुल संस्कृतायन के जयंती पर राहुल जूनियर एकेडमी के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी राहुल जूनियर एकेडमी के संस्थापक ने बताया पंडित राहुल संस्कृतायन 36 भाषाओं के ज्ञाता व घुमक्कड़ के नाम से प्रसिद्ध थे पंडित राहुल संस्कृतायन […]

You May Like

advertisement