उत्तराखंड:कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बच्चों को होटलों में करेगें आइसोलेट


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोरोना संक्रमित होने पर बच्चों को निकटवर्ती होटलों में आइसोलेट कराने की योजना है। ऐसा इसलिए कि कोरोना संक्रमित बच्चा अकेला नहीं होगा, उसके साथ होटल के अन्य कमरे में उसके अभिभावक भी होंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री रावत ने यहां कोविड अस्पताल, कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना महामारी से निपटने पर मंथन किया। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।  सीएम बोले- ‘ईश्वर न करे यह बीमारी बढ़े’।लेकिन सरकार ने अपनी ओर से इस पर प्रभावी रोकथाम के लिए कमर कस ली है। कोरोना संक्रमित होने पर बच्चों को निकटवर्ती होटलों में आइसोलेट कराने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में बच्चे के साथ अभिभावक भी होटल में अन्य कमरे में रह सकेंगे। पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए सीएचसी और पीएचसी का उच्चीकरण, हर पंचायत में एक-एक एएनएम आदि की व्यवस्था सरकार कर रही है। ताकि गांवों में मरीजों को समय पर प्राथमिक उपचार मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पहले जिला अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट नहीं हुआ करते थे, अब यह सुविधा सीएचसी स्तर तक भी शुरू कर दी गई है। इससे पहले, मुख्यमंत्री तीरथ ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। सीएम और सांसद अजय टम्टा पीपीई किट पहन कर कोविड केयर सेंटर में गए, जहां उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों का हालचाल जाना।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:शिक्षकों के लिए हैल्थलाइन सेवा शुरू,ये होगा फायदा

Tue May 25 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक राज्य के दूरदराज दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को विशेषज्ञ डाक्टरों से स्वास्थ्य परामर्श के लिए शहरों को दौड़ने की जरूरत नहीं होगी। संपर्क टीचर हेल्थलाइन के जरिए शिक्षक विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। सोमवार को शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने ऑनलाइन माध्यम से […]

You May Like

Breaking News

advertisement