तिर्वा कन्नौज: रामनवमी पर बल खंडेश्वर माता मंदिर पर झंडा चढ़ाते समय हुआ बवाल मारपीट के दौरान पिता पुत्री घायल

कन्नौज

रामनवमी पर बल खंडेश्वर माता मंदिर पर झंडा चढ़ाते समय हुआ बवाल मारपीट के दौरान पिता पुत्री घायल

अवनीश कुमार तिवारी

कन्नौज।इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव मे नवरात्र की राम नवमी तिथि पर गांव के कई लोग गौरबारी गांव के पास बना बलखंडे माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने गए हुए थे। डीजे पर हो रहे नाच को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई विवाद बढ़ता गया आपस में लड़ाई झगड़ा हो गया । लाठी-डंडों से मारपीट हो गई जिसमें पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए । इसकी सूचना गांव के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा ।
मदारीपुर गांव के रामविलास पुत्र रघुवीर अपनी बेटी अलका के साथ बल खंडेश्वर माता मंदिर गए हुए थे। जवारे चढ़ाते समय डीजे की धुन पर उनकी बेटी अलका गांव की लड़कियों के साथ नाच रही थी। इतने में गौरिवार गांव के ही कुछ युवकों ने डीजे पर नाचना शुरू कर दिया। गांव के अनूप पुत्र राम लड़े थे अमन पुत्र राजीव गोविंद पुत्र रमेश सुनील पुत्र सिद्धनाथ आदि लोग नशे की हालत में डीजे में नाचने लगे । पीड़ित ने बताया मेरी बेटी अलका गांव की लड़कियों के साथ डीजे पर नाच रही थी । इन लोगों ने बेटी का हाथ पकड़ पकड़ा बेटी ने जब मना किया तो यह लाई झगड़े पर आमादा हो गए । देखते ही देखते इन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट की शुरुआत कर दी । पीड़ित ने इस मामले की शिकायत इंदरगढ़ थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र के रूप में की।मारपीट के दौरान अलका को चोट भी लगी जिसको लेकर पीड़ित पिता ने प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: राधा कृष्ण मंदिर में नवरात्र के पावन बेला में 9 दिन का कलश पूजन स्थापना पंडित द्वारा विधि विधान से किया गया

Tue Apr 12 , 2022
आजमगढ़ बिलरियागंज नगर पंचायत बिलरियागंज राधा कृष्ण मंदिर में नवरात्र के पावन बेला में 9 दिन का कलश पूजन स्थापना पंडित द्वारा विधि विधान से किया गया जिसमें बिलरियागंज के सभी भक्त वासी लोगों ने 9 दिन मां की पूजा पाठ किया गया सुबह शाम गाना बजाना माता का चलता […]

You May Like

advertisement