आज़मगढ़:विश्व योग दिवस पर डॉ. डी.डी. सिंह ने जनपदवासियों से योग करने का किया आह्वान

आजमगढ़ :- विश्व योग दिवस की पूर्व संध्या पर नीमा अध्यक्ष डॉ. डी.डी. सिंह ने जनपदवासियों को “करें योग, रहे निरोग” का नारा देते हुए योग करने का आह्वान किया। डॉ. सिंह ने कहा कि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है तथा मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर योग करने की मनाही है। अतः लोगों को घर में ही योग करने की सलाह दी गई है। डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि आज की जीवन शैली ने आदमी को कमजोर और बीमार कर दिया है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए योग सबसे सशक्त माध्यम है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। डॉ. डी.डी. सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग के बिना जीवन संभव नहीं है। आज के आधुनिक वातावरण में योग सभी के लिए लाभकारी है। डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि आज की भागमभाग जिंदगी में हम गैजेट्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और शारीरिक रूप से अक्षम होते जा रहे हैं। ऐसे में योग के नियमित सेवन से हम स्वस्थ रह सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता डॉ इंदिरा ह्रदयेश निधन पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया

Sun Jun 20 , 2021
रुद्रपुर: आज रुद्रपुर मे जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ इंदिरा ह्रदयेश के आकस्मिक निधन पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय रुद्रपुर मे एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में कांग्रेसजनों ने स्व0 डॉ इंदिरा ह्रदयेश के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित […]

You May Like

advertisement