सावधान: रुड़की और भगवान पुर में एक बार कोरोना की दस्तक, दो लोगो मे हुई कोरोना की पुष्टि….

रुड़की। लंबे समय बाद रुड़की व भगवानपुर में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। रुड़की में एक युवक व भगवानपुर में एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है। विभाग की ओर से संक्रमित के प्राइमरी व सेकेंडरी कांटेक्ट वाले व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है। इन सभी की कोविड जांच कराई जाएगी।

शहर के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी निवासी युवक को खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत थी। लक्षणों को देखते हुए चिकित्सक ने कोविड जांच की सलाह दी थी। युवक ने तीन नवंबर को एक निजी पैथोलाजी लैब में सैंपल देकर कोविड की आरटीपीसीआर जांच कराई थी। शनिवार को आई रिपोर्ट में युवक कोरोना संक्रमित आया है। इसके अलावा भगवानपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। जिसके चलते भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला ने कोविड जांच के लिए सैंपल दिया था।

शनिवार को आई रिपोर्ट में महिला की आरटीपीसीआर जांच पाजिटिव आई है। सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय कंसल ने बताया कि कोरोना संक्रमित आए दोनों मरीजों से संपर्क किया जा रहा है। विभाग की एक टीम उनके घर जाएगी। मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार की जाएगी। उन सभी व्यक्तियों की भी आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। मरीजों व उनके स्वजनों को घर पर ही रहने के लिए कहा गया है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पर्वतारोही शीतल राज तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड से 13 नवंबर को सम्मानित होगी राष्ट्रपति दुवारा..

Sat Nov 6 , 2021
हल्द्वानी : विश्व की सबसे ऊंची पर्वतचोटी एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही शीतल राज को तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2021 से नवाजा जाएगा। 13 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शीतल को यह अवार्ड प्रदान करेंगे। मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के सल्लोड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय शीतल कुमाऊं […]

You May Like

advertisement