आदेेश में ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. के.एस. बेहगल ने रेडियोथेरेपी पर की चर्चा

आदेेश में ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. के.एस. बेहगल ने रेडियोथेरेपी पर की चर्चा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

अधिकांश टयूमर का उपचार केवल रेडियोथेरेपी पर ही निर्भर : डा. बहगल।

कुरुक्षेत्र आदेश : आदेश मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रसिद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. के.एस. बहगल ने रेडियोथेरेपी के बेहतर व सशक्त पहलुओं के बारे में बताया। डा. बहगल ने बताया कि रेडियोथेरेपी उपयोग विशेष तौर पर टयूमर को हटाने में, कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा और कई हड्डी के ट्यूमर के लिए किया जाता है। डा. बहगल ने बताया कि अधिकांश ट्यूमर का इलाज केवल रेडियोथेरेपी पर ही निर्भर है। उन्होंने बताया कि रेडियोथेरेपी एक ऐसी प्रक्रिया है जो कैंसर के एक हिस्से पर सटीक रूप से केंद्रित होती हैं और कैंसर कोशिकाओं को मारने का काम करती हैं। यह प्रक्रिया कैंसर कोशिकाओं को मारती है और उनके डीएनए को नुकसान पहुंचाकर उनकी वृद्धि को धीमा कर देती है। जिससे यह कोशिकाएं विभाजित होना बंद कर देती हैं और मर जाती हैं। रेडियोथेरेपी एक दर्द रहित प्रक्रिया है और इसमेंं रोगी को कई बार बैठने की छोटी अवधि होती है। आम तौर पर सप्ताह में 5 दिनों के लिए 10-15 मिनट की 25-30 बैठके होती हैं जिसमें रोगी को राहत मिलती है। उन्होंने बताया कि रेडियोथेरेपी की नवीनतम मशीनें बेहद लाभप्रद है। आदेश ग्र्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल ने कहा कि आदेश अस्पताल में हर बीमारी का उपचार अत्याधुनिक ढंग से उपलब्ध करवाया जा रहा है और इसी दिशा मेंं मेडिकल से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों से चिकित्सकों का वार्तालाप रहता है ताकि आदेश में हर तरह की तकनीक व्यवस्थित रहे। आदेश के एमडी डा. गुणतास गिल ने रेडियोथेरेपी पर विशेष वार्तालाप करने के लिए डा. के.एस. बहगल का आभार व्यक्त किया। अस्पताल की ओर से डा.के.एस.बहगल को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया । इस अवसर पर प्रिंसीपल, एमएस, डीएमएस और सभी विभागों के एचओडी मौजूद रहे।
आदेश अस्पताल में स्मृति चिन्ह प्राप्त करते डा.के.एस. बहगल।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर सवा करोड़ की ठगी,

Sat Mar 4 , 2023
सागर मलिक देहरादून: मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में समस्या बताकर उसका समाधान करवाने के नाम पर साइबर ठग ने महिला से एक करोड़, 30 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठग को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने गुरुवार को दिल्ली स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। […]

You May Like

Breaking News

advertisement