पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त घायल व एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जहानागंज पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय अवैध शराब

की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त घायल व एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार।

अभियुक्तों के कब्जे से कुल 2880 टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 एमएल), कुल मात्रा – 518.4 लीटर(कीमत लगभग 10 लाख रूपये), 02 अदद अवैध तमंचा (.315 बोर), 02 अदद जिन्दा कारतूस (.315 बोर), 01 अदद खोखा कारतूस (.315 बोर), 01 अदद मिस कारतूस (.315 बोर), 01 अदद चारपहिया मालवाहक वाहन (लोडर), फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई, मोबाइल फोन, नकद धनराशि एवं वाहन की चाभी बरामद।
आज दिनांक 26.01.2026 को गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत थाना जहानागंज पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग एवं पैदल गश्त की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शराब तस्कर एक बिहार नम्बर की चारपहिया मालवाहक वाहन (लोडर) से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर चिरैयाकोट–मऊ मार्ग होते हुए बिहार ले जाने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष जहानागंज श्री अतुल कुमार मिश्र द्वारा तत्काल पुलिस बल को अवगत कराते हुए साईं ढाबा के पास भुजही मोड़ पर बैरियर लगाकर चेकिंग प्रारम्भ की गई तथा पूर्व से क्षेत्र में तैनात द्वितीय पुलिस टीम को भी सतर्क किया गया। कुछ ही देर में जहानागंज की ओर से एक संदिग्ध बिहार नम्बर की मालवाहक वाहन आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर उक्त वाहन ने बैरियर को टक्कर मारते हुए तेज गति से चिरैयाकोट की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा किया गया। लंगड़ा बाबा मैदान के पास वाहन ईंटों के ढेर में फँसकर बंद हो गई। अपने को चारों ओर से घिरा देख वाहन में सवार दो अभियुक्तों ने पुलिस बल को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा अवैध तमंचों से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ एवं न्यूनतम बल प्रयोग की नीति के तहत नियंत्रित जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई तथा दूसरा अभियुक्त भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपना नाम कुन्दन कुमार पुत्र हरेन्द्र राय, निवासी ग्राम लोदीपुर चिरान, थाना डोरीगंज, जिला छपरा (बिहार), उम्र लगभग 26 वर्ष बताया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपना नाम रंजन कुमार पुत्र लल्लन राय, निवासी ग्राम लोदीपुर चिरान, थाना डोरीगंज, जिला छपरा (बिहार), उम्र लगभग 24 वर्ष बताया गया।
➡️ घायल अभियुक्त को तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान कर जीवनरक्षा हेतु अस्पताल भेजा गया। दूसरे अभियुक्त को घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
➡️ घटनास्थल का निरीक्षण फील्ड यूनिट द्वारा कर साक्ष्य संकलित किए गए तथा सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से कराई गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण–
- कुन्दन कुमार पुत्र हरेन्द्र राय, निवासी ग्राम लोदीपुर चिरान, थाना डोरीगंज, जिला छपरा (बिहार), उम्र लगभग 26 वर्ष (घायल)
- रंजन कुमार पुत्र लल्लन राय, निवासी ग्राम लोदीपुर चिरान, थाना डोरीगंज, जिला छपरा (बिहार), उम्र लगभग 24 वर्ष
गिरफ्तार अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहास-
कुन्दन कुमार पुत्र हरेन्द्र राय निवासी ग्राम लोदीपुर चिरान थाना डोरीगंज जिला छपरा बिहार उम्र करीब 26 वर्ष
- कुन्दन कुमार पुत्र हरेन्द्र राय निवासी ग्राम लोदीपुर चिरान थाना डोरीगंज जिला छपरा बिहार उम्र करीब 26 वर्ष
1.मु0अ0सं0 178/2023 धारा 323,341,324,379,504,34 भादवि थाना डोरीगंज सारन विहार - मु0अ0सं0 140/2022 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना डोरीगंज सारन विहार
3.मु0अ0सं0 335/2023 धारा 341,323,379,384,385,504,506,34 भादवि थाना डोरीगंज सारन विहार - मु0अ0सं0 310/2022 धारा 341,323,379,504, 34 भादवि थाना डोरीगंज सारन विहार
- मु0अ0सं0 207/2022 धारा 272,273 भादवि व 60, आबकारी एक्ट थाना डोरीगंज सारन विहार
रंजन कुमार पुत्र लल्लन राय निवासी ग्राम लोदीपुर चिरान थाना डोरीगंज जिला छपरा बिहार उम्र करीब 24 वर्ष - मु0अ0सं0 27/26, धारा 338/336(3)/340(2)/109(1)/352/351(3)/3(5) बीएनएस, धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम,धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़।
बरामदगी का विवरण –
- विभिन्न ब्राण्ड की कुल 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
- कुल 2880 टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 एमएल)
- कुल मात्रा – 518.4 लीटर
- दो अदद अवैध तमंचा (.315 बोर)
- दो अदद जिन्दा कारतूस (.315 बोर)
- एक अदद खोखा कारतूस (.315 बोर)
- एक अदद मिस कारतूस (.315 बोर)
- एक अदद चारपहिया मालवाहक वाहन (लोडर), फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई
- मोबाइल फोन, नकद धनराशि एवं वाहन की चाभी
पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बिहार में शराबबंदी के चलते वे उत्तर प्रदेश से अवैध शराब लाकर बिहार में ऊँचे दामों पर बेचते थे तथा पुलिस से बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट का प्रयोग करते थे। अपनी गिरफ्तारी से बचने हेतु वे अवैध हथियारों का उपयोग करते थे।
पंजीकृत अभियोग–
- मु0अ0सं0 27/26, धारा 338/336(3)/340(2)/109(1)/352/351(3)/3(5) बीएनएस, धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम,धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़।
➡️ जनपद आजमगढ़ पुलिस अवैध शराब तस्करी एवं संगठित अपराध के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष श्री अतुल कुमार मिश्र थाना जहानागंज आजमगढ़
- व0उ0नि0 श्री सविन्द्र रायथाना जहानागंज आजमगढ़
- उ0नि0 श्री लवकुश कुमार सोनकर थाना जहानागंज आजमगढ़
- का0 शिवम चौधरी, थाना जहानागंज आजमगढ़
- का0 सुधीर गोस्वामी थाना जहानागंज आजमगढ़
- हे0का0 गोविन सिंह, थाना जहानागंज आजमगढ़
- का0 कौशल शर्मा थाना जहानागंज आजमगढ़
- का0 पवन सिंह थाना जहानागंज आजमगढ़
- का0 हरेन्द्र सिंह, थाना जहानागंज आजमगढ़



