आज़मगढ़: अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार


थाना बिलरियागंज
अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

दिनांक 05.06.2022 को थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम, भ्रमण अगामी उप लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मामूर होकर गोरिया बाजार में चेकिंग कर रहे थे कि सूचना मिली की एक व्यक्ति बड़िहारी शिव मन्दिर के पास खड़ा किसी व्यक्ति का इन्तजार कर रहा हैं, उसके पास अवैध असलहा हैं। यदि जल्दी किया जाय तो असलहे के साथ पकड़ा जा सकता हैं। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष मय हमराहीयान को मकसद बताते हुए गोरिया बाजार से प्रस्थान कर बड़िहारी शिव मन्दिर से कुछ दूर पहले पहुँचे कि मन्दिर के सामने पेड़ के नीचे खड़े व्यक्ति को एक बारगी घेरघार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम अशोक यादव पुत्र अभोरिक यादव निवासी ग्राम भलुवाई, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ बताया जिसकी जामा तलाशी में एक अदद तमंचा .12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्ति का यह कार्य जुर्म अन्तर्गत धारा 3/25 शस्त्र अधि0 का अपराध पाकर बताकर समय करीब 08.45 AM बजे विधि अनुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
अभियुक्त का नाम व पता

  1. अशोक यादव पुत्र अभोरिक यादव निवासी ग्राम भलुवाई, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़
    बरामदगी-
  2. 01 अदद तमंचा .12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर
    पंजीकृत अभियोग-
    • मु0अ0सं0 116/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
    गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः
    1.थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  3. का0 तेजबहादुर सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  4. का0 नितिन कुमार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  5. म0का0 ललिता सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Sun Jun 5 , 2022
प्रेस-विज्ञप्तिथाना- जहानागंज04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व की घटना- पुनीत सिंह पुत्र विजय बहादूर सिंह निवासी ग्राम बड़ौराबुजुर्ग थाना जहानागंज आजमगढ उपस्थित थाना आकर प्रा0पत्र दिये बाबत नाले के पानी के विवाद को लेकर प्रतिवादीगण द्वारा घर में घुस कर गाली गुप्ता व धमकी देते हुये लाठी डण्डा व कुल्हाड़ी से […]

You May Like

Breaking News

advertisement