हिन्दू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोनीपत में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों एवं मार्गदशन में आयोजित किया कार्यक्रम।
विद्यार्थियों ने जीवन में नशा न करने का वचन लिया।

सोनीपत : हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो अर्थात एनसीबी हरियाणा प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास हरियाणा के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में हिन्दू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे। विद्यालय के प्राचार्य शम्मी सक्सेना की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ जबकि उप प्राचार्य जोगिंद्र संधू ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य को पूर्ण रूप से नशा मुक्त करने के लिए वर्ष 2020 में हरियाणा राज्य में एनसीबी का गठन किया है जिसका उद्देश्य हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करना है। एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने हरियाणा प्रान्त को नशा मुक्त करने के लिए स्टेट एक्शन प्लान भी तैयार कर दिया है जो पुरे हरियाणा पर लागू होता है। उन्होंने बताया कि एनसीबी हरियाणा का हेल्पलाइन नंबर 9050891508 सम्पूर्ण हरियाणा के लिए चलाया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति ड्रग्स जिसमे चरस, हेरोइन, चिट्टा, स्मैक, गांजा, चुरा पोस्त, नशे की गोलियां, नशे के टीके आदि बेचने वालों की गुप्त सूचनाएं दे सकते हैं। ऐसे व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाता है। इसके अतिरिक्त इस नंबर पर नशा छोड़ने वाले व्यक्ति भी सम्पर्क कर सकते हैं क्योंकि नशे में ग्रस्त व्यक्ति को पीड़ित अथवा रोगी मानकर उसका उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्री जाधव के दिशानिर्देशों से अब तक अनेक लोगों को नशा मुक्त कर दिया गया है। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक साथ जीवन में नशा न करने का वचन दिया। इस अवसर पर सेवानिवृत पुलिस उप निरीक्षक एवं प्रयास सदस्य कर्म चंद, उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चन्दौली :जनपद में मलेरिया व डेंगू को रोकने के लिए स्वास्थ्य महकमा की ओर से विशेष तैयारी

Wed Jul 13 , 2022
पूर्वांचल ब्यूरो जनपद में मलेरिया व डेंगू को रोकने के लिए स्वास्थ्य महकमा की ओर से विशेष तैयारी की गई है। जिले में इन दिनों संचारी रोगों पर रोक के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वहीं मलेरिया पर रोक के लिए 16 जुलाई से विशेष अभियान चलाकर लोगों को […]

You May Like

advertisement