छात्र राजद द्वारा एम.एल.आर्य महाविद्यालय में एक दिवसीय धरना

छात्र राजद द्वारा एम.एल.आर्य महाविद्यालय में एक दिवसीय धरना
छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में छात्र राजद द्वारा बृहस्पतिवार को एम.एल आर्य कालेज मे धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया | बिस्मिल ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय मे किसी भी महाविद्यालय मे पढ़ाई नहीं होती हैं इसकी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया | छात्र राजद द्वारा मांग किया गया हैं कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों का 75 फिसदी उपस्थिति अनिवार्य किया जाए | सभी विषयों के शिक्षकों को लाकर महाविद्यालय में जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू किया जाए, लैब की व्यवस्था, पुस्तकालय में पुस्तकों की व्यवस्था की जाए| बिस्मिल ने बताया कि महाविद्यालय में बैगेर पढ़ाए ही परीक्षा ली जाती हैं| पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति राजनाथ यादव को भी समस्याओं से अवगत करवाया गया बाद में पूर्णिया विश्वविद्यालय उप परीक्षा नियंत्रक एके पांडे को छात्र राजद द्वारा घेराव किया गया| आखिर में महाविद्यालय प्रधानाचार्या रीता सिंहा ने छात्रों से बातकर समझाया और आश्वासन दिया कि जल्द समस्याओं का समाधान किया जाएगा|
वही विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष बिस्मिल ने रीता सिंहा पर आरोप लगाया कि वह छात्रों से बात कर समस्याओं का समाधान नहीं करना चाहती हैं क्योंकि कड़ी धूप में चार घंटा धरना पर बैठने के बाद छात्रों से मिलने आई थी|
मौके पर छात्र राजद के नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय सिर्फ लूट का अड्डा बना हुआ हैं|
छात्र राजद प्रदेश सचिव राजा, कसबा प्रखण्ड अध्यक्ष भरत यादव, युवा समाजसेवी रिजवान, अभीषेक यादव, प्रणव चौरसिय, सबाबूल,मो० नोमान आदि छात्र मौजूद थे|

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक दूसरे के सहयोग से ही हम आगे सकते हैं : सुरेंद्र राणा

Fri Jul 15 , 2022
एक दूसरे के सहयोग से ही हम आगे सकते हैं : सुरेंद्र राणा भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा चौपाल का किया गया आयोजन हाजीपुर(वैशाली)भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल द्वारा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय धाने गोरौल में गोरौल शाखा ने चौपाल का आयोजन किया।विशेष कर यह कार्यक्रम ” मेरा गांव […]

You May Like

Breaking News

advertisement