बरेली: के.सी.एम.टी. में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हुआ एकदिवसीय सेमीनार

के.सी.एम.टी. में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हुआ एकदिवसीय सेमीनार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आज खण्डेलवाल कॉलेज, बरेली में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण क्लब के द्वारा महाविद्यालय की समस्त छात्राओं, एन.सी.सी. कैडेट्स एवं एन.एस.एस. स्वयंसेविकाओं के लिए एकदिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि एडीशनल डायरेक्टर प्रोसीक्यूशन श्री ए.के. पांडेय, साइबर सिक्योरिटी की जोनल इंचार्ज श्रीमती शालू यादव, महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार एवं प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह जी के द्वारा माँ सरस्वती के चरणों मे ंपुष्प अर्पण कर हुआ। तत्पश्चात् महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार ने विशिष्ट एवं मुख्य अतिथि का स्वागत किया। श्रीमती शालू यादव ने बताया कि वर्तमान समय में साइबर सुरक्षा की बहुत अधिक आवश्यकता है। ऑनलाइन धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग, धमकी, स्पैमिंग, हैकिंग आदि बहुत सी समस्याओं का सामना हम सबको करना पड़ रहा है। इन सबसे बचने के लिए शालू यादव जी ने बहुत से उपाय जैसे किसी को ओ.टी.पी. न बताना, टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन करना आदि से अवगत किया। श्री ए.के. पांडेय जी ने उत्तरदायित्व के गुण की महत्ता को बताते हुए कहा कि सभी छात्राओं का पहला उद्देश्य अपने कैरियर को बनाने के प्रति लगन व निष्ठा होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने छात्राओं को अपने विषय से सम्बन्धी क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह जी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया विकास की तरफ बढ़ाने के साथ-साथ विनाश की तरफ भी ले जाती है। हमें अपनी सही क्षमताओं का प्रयोग कर सोशल मीडिया का सही दिशा में उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम का कुशल संचालन महिला सशक्तिकरण क्लब की इंचार्ज डॉ. कल्पना कटियार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. शिवस्वरूप शर्मा एवं शिक्षा संकाय के सभी प्रवक्ताओं का सहयोग रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: छात्रा को ट्रेन के आगे फेंकने के मामले में माननीय सीएम योगी हुए सख्त, इंस्पेक्टर समेत चार निलंबित, दो गिरफ्तार

Wed Oct 11 , 2023
छात्रा को ट्रेन के आगे फेंकने के मामले में माननीय सीएम योगी हुए सख्त, इंस्पेक्टर समेत चार निलंबित, दो गिरफ्तार दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज में शोहदों के द्वारा छात्र को ट्रेन के आगे फेंके जाने के मामले में माननीय सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त कार्रवाई के आदेश है। […]

You May Like

advertisement