बिहार:जानकीनगर में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव एवं छह जोड़ी सवारी गाड़ी परिचालन की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना

जानकीनगर में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव एवं छह जोड़ी सवारी गाड़ी परिचालन की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना
जानकीनगर (पूर्णिया): समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा – पूर्णिया रेलखंड स्थित जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर रविवार को युवा रेल विकास मंच के बैनर तले एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव एवं 6 जोड़ी सवारी गाड़ी की परिचालन को मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना में जानकीनगर थाना क्षेत्र के हजारों महिला, पुरुष, बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल हुए और रेलवे असुविधाओं को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, रेल प्रशासन होश में आओ, तानाशाही नहीं चलेगी, भीख नहीं अधिकार चाहिए आदि नारों से जानकीनगर रेलवे स्टेशन परिसर गूंजता रहा। सात घंटे चली धरना प्रदर्शन के पश्चात सहरसा से आए रेलवे अधिकारियों एवं स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार को मांगपत्र समर्पित किया गया। मांगपत्र में निम्न मांगों को रखा गया- पूर्णियॉं-सहरसा रेलखंड के जानकीनगर स्टेशन पर अगस्त 2008 में बाढ़ त्रासदी के कारण रेल परिचालन बंद होने से पूर्व इस रेलखंड से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस गाड़ियों यथा-कोशी एक्सप्रेस, जानकी एक्सप्रेस, हरिहरनाथ एक्सप्रेस, जीएल एक्सप्रेस आदि का ठहराव जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर होता था। 2016 में पुन: रेल परिचालन शुरू होने पर इस स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव बंद कर दिया गया। 18625/18626 पूर्णिया-हटिया कोसी एक्सप्रेस 15283/15284 जानकी एक्सप्रेस एवं 13169/13170 हाटे बजारे एक्सप्रेस का ठहराव जानकीनगर (JNKR) में पूर्व की भांति किए जाने की आवश्यकता है। कोरोना समाप्त होने के बाद भी पूर्णिया सहरसा रेलखंड पर डेमू पैसेंजर स्पेशल गाड़ी का परिचालन हो रहा है। स्पेशल को हटा कर पूर्व में की भांति 6 जोड़ी सवारी गाड़ी का परिचालन किया जाय।
धरना की अध्यक्षता करते हुए युवा रेल विकास मंच के अध्यक्ष कृष्ण मोहन राय ने कहा कि हमलोगों ने उपरोक्त मांगों को कई बार उठाया है, लेकिन कोई सकारात्मक पहल तो दूर, कुछ पदाधिकारियों द्वारा जनहित से संबंधित कोई पत्र स्वीकार तक नहीं किया जाता है और न ही कोई प्रतिउत्तर दिया जाता है।
अत: बाध्य होकर पूर्व की भांति रेलसुविधा के लिए हमलोग आज जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना देकर ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं कि यदि 20 मार्च 2022 तक हमारी मॉंग पर साकारात्मक पहल नहीं की गई तो दिनांक 22 मार्च 2022 को हमलोग जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन रेल चक्काजाम करने के लिए विवश होंगें।
इस मौके पर सुबोध कुमार साह, महानंद साहनी, सुदर्शन सम्राट, रंजीत कुमार चुन्ना, रामपुर तिलक मुखिया रामकृष्ण मानस उर्फ बोलबम, संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान, नवरत्न सुराणा, प्रदीप सुराणा, रमेश पासवान, गुंजन शर्मा, दुर्गानंद सिंह, रंजीत कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, राजकुमार जा, अभिषेक आनंद, अभय पासवान सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:भटका हुवा नवजात बच्चा को अमौर पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया

Sun Mar 6 , 2022
भटका हुवा नवजात बच्चा को अमौर पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया संवादाता प्रफुल कुमार की रिपोर्ट अमौर, प्रखंड के बरबट्टा पंचायत के मेनापुर में मक्का खेत में नवजात बच्चा मिला भटके हुए बच्चे को अमौर पुलिस ने चाइल्डलाइन को सुपुर्द किया जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राजीव कुमार […]

You May Like

Breaking News

advertisement