आज़मगढ़:9 मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) का एक दिवसीय धरना

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

9 मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) का एक दिवसीय धरना

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वाहन पर संगठन ने पुरानी पेंशन सहित कुल 9 मांगों के लिए एक दिवसीय धरना संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर सोमवार को आयोजित हुईं। धरने की अध्यक्षता डा. जयशंकर मिश्र व संचालन जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया। प्रांतीय संरक्षक रामजन्म सिंह ने कहाकि सरकार चाहे जितनी भी निरकुंश या स्वेच्छाचारी हो हम अपनी सांगठनिक एकता के बल पर सरकार को घुटने टेंकने पर मजबूर करेंगे और पुरानी पेंशन को लेकर रहेंगे। उत्तर प्रदेश वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्याम नरायन सिंह ने कहाकि वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षक बँधुआ मजदूर की तरह जीवन जीने के लिए विवश है और यदि सरकार में उनकी पीड़ा का निराकरण नहीं किया तो हम पूरी शिक्षा व्यवस्था को ठप करने को मजबूर होंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहाकि सरकार यदि मांगे नहीं मानती है तो जनहित याचिका के माध्यम से याचिका दायर कर पेंशन की लड़ाई को कानूनी ढंग से लड़ा जाना चाहिए। मऊ के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहाकि शिक्षा विभाग के कार्यालयों में जो वृहद् रूप में भ्रष्टाचार फैला हुआ है उसे समाप्त करने के लिए संगठन को संघर्ष करने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रेमचंद लाल, अतुल सिंह, राधेश्याम राजभर, अरूण कुमार भारती, सुधीर कुमार पांडेय, बलिया के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, जनार्दन सिंह, अबरार अहमद सहित कई शिक्षकों ने सम्बोधित किया। इस मौके पर मण्डल के तीनों जनपदों के सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया। धरने के अंत में संयुक्त शिक्षा निदेशक मण्डल आजमगढ़ ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर संगठन का मांग पत्र लिया और मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन भी दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:वर्षों से नहीं मिला वेतन, अधिकारी भी चार वर्ष चार माह से तैनात, पैक्स सचिव कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Mon Oct 25 , 2021
रिपोर्ट पदमाकर पाठक वर्षों से नहीं मिला वेतन, अधिकारी भी चार वर्ष चार माह से तैनात, पैक्स सचिव कर्मियों ने किया प्रदर्शन आजमगढ़।प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों पैक्स में नियोजित सचिव व कर्मचारियों ने कई वर्षों से वेतन न मिलने व अपने अधिकारी के उत्पीड़न से क्षुब्ध हो कर प्रदर्शन […]

You May Like

advertisement