बिहार: प्रसव कक्ष के प्रबंधन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्रसव कक्ष के प्रबंधन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन:

अस्पताल में सफाई को लेकर लगातार ध्यान देने की आवश्यकता: डॉ अनिल
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन करने को लेकर दी गई जानकारी: डॉ रामाकांत

पूर्णिया, 04 जनवरी।
जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के सुदृढ़ीकरण एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर प्रसव कक्ष के प्रबंधन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ़ एवं डॉक्टर्स फ़ॉर यू के संयुक्त प्रयास से किया गया। इस अवसर पर जिला सलाहकार एवं गुणवत्ता यक़ीन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार शर्मा, डॉक्टर्स फ़ॉर यू के राज्य कार्यक्रम समन्वयक डॉ रमाकांत सिंह, जिला समन्वयक शिव शंकर कुमार एवं कुंदन कुमार मंडल सहित ज़िले के अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा, बनमनखी एवं रेफ़रल अस्पताल रुपौली व अमौर के अस्पताल प्रबंधक, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

 
अस्पताल में सफाई को लेकर लगातार ध्यान देने की आवश्यकता: डॉ अनिल
ज़िला सलाहकार एवं गुणवत्ता यक़ीन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के बाहरी परिसर की सफाई के साथ ही प्रसव कक्ष एवं ऑपरेशन थियेटर पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए हम सभी को सजग रहने की आवश्यकता है। अस्पताल में आने वाले सभी तरह के आगंतुकों से गंदगी फ़ैलने की आशंका बनी रहती है। इस कारण गर्भवती महिलाओं में सबसे ज्यादा संक्रमण फ़ैलने की संभावना रहती है। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का लाख कोशिशों के बावजूद कोई कारगर इलाज विकसित नहीं हो पाया है। रोकथाम और प्रबंधन इसके सबसे अच्छे विकल्प माने गए हैं। रोकथाम, प्रबंधन, उपचार के अलावा सामाजिक स्तर पर इसका प्रभाव पड़ता है। अस्पताल में सफाई को लेकर लगातार ध्यान देने की आवश्यकता है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन करने को लेकर दी गई जानकारी: डॉ रामाकांत
डॉक्टर्स फ़ॉर यू के राज्य कार्यक्रम समन्वयक डॉ रमाकांत सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में ज़िले के सभी प्रसव कक्ष के अंदर एवं बाहरी परिसर की सफाई, संक्रमण एवं बचाव करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने से संबंधित जानकारियां दी गई है। इसमें अस्पताल के अंदर के अलावा परिसर की सफाई पर नियमित तौर पर ध्यान देने की जरूरत बताई गयी। अस्पताल में साफ-सफाई होने से परामर्श या उपचार के लिए आने वाले मरीजों का स्वच्छ माहौल बनता है। इस कारण इलाज़ को लेकर आने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए रोकथाम एवं उसका उचित प्रबंधन बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं। इसीलिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में सामूहिक स्तर से प्रयास करें। इस आपदा को नियंत्रित करने के लिए अपने आसपास, घरों के अलावा अस्पताल परिसर के बाहर एवं अंदर नियमित रूप से उचित देखभाल करना बहुत ज़्यादा जरूरी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: <em>परीक्षा प्रपत्र की तिथि पुनः घोषित करें परीक्षा विभाग : बिस्मिल</em>

Thu Jan 5 , 2023
परीक्षा प्रपत्र की तिथि पुनः घोषित करें परीक्षा विभाग : बिस्मिलछात्र नेता राजद सह पूर्णिया विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने कहा कि यूजी पार्ट-1 सत्र 2021-24 के छात्रों के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि घोषित की गई थी परंतु पूर्णिया विश्वविद्यालय का बेबसाइट ठीक […]

You May Like

advertisement