चारा उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

जांजगीर-चांपा, 30 जुलाई, 2021/ कृषि विज्ञान केन्द्र, जांजगीर में वर्षभर चारा उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. राजीव दीक्षित के मार्गदर्शन में किया गया, डॉ. दीक्षित ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र से परिचय कराते हुए ज्यादा से ज्यादा केन्द्र से जुड़ने का आग्रह किए।आदर्श गोठान में उद्यानिकी फसलों की वैज्ञानिक तकनीक सहित हाईटेक पालीहाउस द्वारा सब्जी उत्पादन पर सारगर्भित प्रशिक्षण दिया। डॉ. वी. पटेल, उपसंचालक पशुपालन विभाग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।केन्द्र के वैज्ञानिक डा. एस.के.सूर्यवंशी ने वर्षभर चारा उत्पादन की वैज्ञानिक प्रबंधन तकनीक पर नेपियर, मक्का, बरसीम की कृषि कार्यमाला का विस्तार से पावर पाइंट प्रेजेंटेंशन के जरिये पशिक्षण दिये, वैज्ञानिक डॉ. आर.मोदी ने रेशमपालन पालन प्रौद्योगिकी से आर्थिक लाभ अर्जित करने व खरीफ फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन की बारिकीयों से अवगत कराया, कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ. चंन्द्रशेखर खरे ने बीजोत्पादन पंजीयन प्रमाणीकरण की वैज्ञानिक प्रबंधन तकनीक एवं हे, तथा सायलेज बनाने की उन्नत विधियों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया, कार्यक्रम में डॉ. ओगरे ने पैरे का यूरिया से उपचार की तकनीक बतलाई, उपरोक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तिलई विकास खंड अकलतरा के आदर्श गौठान की महिला स्वसहायता समूह के महिलाओं एवं पशुपालन विभाग के ग्रामीण पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सहित जिले के प्रगतिशील कृषक दीनदयाल यादव, रामाधार देवांगन सहित विभिन्न महिला स्वसहायता समूह की महिला कृषकगण एवं कृषक उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का निरीक्षण, कार्यन्वयन एजेंसी से कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश

Fri Jul 30 , 2021
जांजगीर-चांपा, 30 जुलाई, 2021/ कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज जांजगीर जिला अस्पताल के पीछे स्थापित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट के शेष कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। कलेक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट से दैनिक जेनरेट होने वाली मेडिकल ऑक्सीजन की […]

You May Like

Breaking News

advertisement