सीएचसी तिर्वा में नियमित टीकाकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण संम्पन्न

सीएचसी तिर्वा में नियमित टीकाकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण संम्पन्न
*
बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण बेहतर उपाय: सुभाष चन्द्र*

✍️ दिव्या बाजपेई
कन्नौज । ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के बेहतर संचालन एवं नियमित टीकाकरण को लेकर ब्लाक उमर्दा के स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात एएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन चिकित्साधीक्षक डाॅ.राजन शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एएनएम को सिर्फ टीका देना ही नहीं बल्कि इसके अलावा कई अन्य कार्यो का निर्वहन करना पड़ता है।। जैसे ऐप पर रिपोर्ट अपलोड करना, सर्वे करना, जो अभिभावक बच्चे का टीकाकरण नहीं कराते हैं तो उन्हें कैसे जागरूक करना है आदि। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान दी गयी सभी जानकारियों को अपने काम में दर्शाने की बात कही ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) सुभाष चन्द्र नीरज ने मुख्य रुप ट्रेनर के रुप में एएनएम कार्यकर्त्ताओं को गर्भवती महिलाओं एवं पांच वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण से संबधित जानकारी, टीकाकरण के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी है।किन बच्चों को कौन-कौन टीका दिया जाना, टीकाकरण के फायदे,रख-रखाव के तरीके, गर्भवती महिलाओं का आंकलन,एन.सी.सी.की जांचें एवं देखभाल, प्रसव पूर्व जांचें,जन्म की तैयारी की समीक्षा ड्यूलिस्ट तैयार करने तथा डेटा अपलोड करने आदि कई महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए
संस्थागत प्रसव, उच्च जोखिम गर्भवती महिला की पहचान, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस को लेकर अपने विचार एवं सुझाव रखें कि इस दिशा में किस तरह बेहतर कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी जमीनी स्तर के कार्यकता आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल में आप सभी की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्वास्थ्य अधिकारी डा.स्वास्तिका ने बताया कि बच्चों में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए सबसे बेहतर उपाय नियमित टीकाकरण है।जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण के माध्यम से कई जानलेवा बीमारियों जैसे टी.बी. पोलियो, हेपेटाइटिस-बी डिफ्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस,हीमोफिलस,खसरा, रूबैला, इन्सेफलाइटिस एवं रोटा वायरस से बचाव करता है। इसके अलावा टीकाकरण के दौरान लगने वाली वैक्सीन बच्चें के शरीर को रोग से लड़ने की क्षमता को भी बढ़ाती है
इस दौरान लैब टेक्नीशियन देव कुमार सहित सभी एएनएम कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खरीफ प्याज की खेती लाभ दायक डॉ अमर सिंह

Tue Aug 30 , 2022
खरीफ प्याज की खेती लाभ दायक डॉ अमर सिंह ✍️ जलालाबाद कन्नौज संवाददाता मतीउल्लाहकन्नौज। कृषि विज्ञान केन्द्र कन्नौज द्वारा ग्राम पछय पूर्वां में खरीफ प्याज की उत्पादन तकनीक विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ अमर सिंह खरीफ प्याज की रोपण […]

You May Like

advertisement