प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

उत्तर बस्तर कांकेर 18 जुलाई 2025/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं ई डिस्ट्रिक परियोजना के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय के संयुक्त सभा कक्ष में 17 जुलाई गुरुवार को पंजीयन हेतु सभी चॉइस सेंटर संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई, जिसमें समस्त दस्तावेजों एवं फसल बीमा से संबंधित अन्य जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में आय, जाति, निवास एवं ई-डिस्ट्रिक के परियोजनाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया ताकि कम से कम त्रुटि हो एवं आवेदक का समय पर आवेदन निराकृत हो सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण करने के लिए सभी सीएससी संचालकों को निर्देशित किया गया एवं ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रचार के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री गुंजन सिंह भदोरिया, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर श्री घनश्याम साहू, निजी बीमा कंपनी के मैनेजर व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सहित सीएससी जिला प्रबंधक उपस्थित थे।