कन्नौज: जिला विधिक सेवा कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया

कन्नौज
जिला विधिक सेवा कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज के आदेश के अनुक्रम में आज दिनांक 29.03.2022 को श्रीमती नितिका राजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज द्वारा पारिवारिक मामले (प्री-लिटिगेशन) यानि ऐसे मामले जिनमें अभी मुकदमा दायर नहीं हुआ है के सम्बन्ध मंे एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज में किया गया।
नितिका राजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज द्वारा बताया गया कि पारिवारिक विवाद के समाधान के लिये प्रार्थना पत्र नवीन न्यायलय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या किसी भी व्यक्ति के माध्यम से दिया जा सकता है। कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विपक्षी को नोटिस भेजकर उसे बुलाया जायेगा और लोक अदालत के माध्यम से प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं मीडिएटर अधिवक्ता द्वारा पक्षों को समझा बुझाकर समझौता कराया जायेगा। पक्षों द्वारा आपसी सहमति से किये गये समझौते के संबंध में निर्णय पारित किया जायेगा और उक्त निर्णय पक्षों के मध्य सिविल न्यायालय की डिक्री के समान बाध्यकारी होगा, ऐसे निर्णय को किसी अन्य न्यायालय में चुनौती नही दी जा सकेगी और उक्त निर्णय अन्तिम माना जायेगा। पक्षों के द्वारा आपसी सहमति से किया गया समझौता वैवाहिक विवादों का समाधान करेगा एवं न्यायालय में मुकदमों की संख्या में कमी आएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: परीक्षा केंद्रों पर हो रही निगरानी ,नकल विहीन परीक्षा कराये जाने पर दिया जा रहा है जोर

Wed Mar 30 , 2022
परीक्षा केंद्रों पर हो रही निगरानी ,नकल विहीन परीक्षा कराये जाने पर दिया जा रहा है जोर जिला ब्यूरो रिपोर्टकन्नौज जनपद मे यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं चल रही है। मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा में भूगोल का प्रश्न पत्र कराया गया है। जिसमे सचल दस्ता , परीक्षा […]

You May Like

Breaking News

advertisement