कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कामर्स विभाग के स्वर्ण जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में एक दिवसीय वेबिनार।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कामर्स विभाग के स्वर्ण जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में एक दिवसीय वेबिनार।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

कुरुक्षेत्र, 24 जनवरी :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कामर्स विभाग एवं हरियाणा कामर्स मैनेजमेंट एसोसिएशन की करनाल शाखा के एनआईआरसी के आईसीएआई के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को ‘लेवरेजिंग कामर्स एंड मैनेजमेंट एजुकेशन: करियर एंड रिसर्च ओपरच्युनिटिज’ विषय पर एक दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कामर्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर तेजेन्द्र शर्मा ने बताया कि कामर्स विभाग की स्थापना 1970 में हुई थी और इन 50 वर्षों के इतिहास में विभाग ने वाणिज्य के क्षेत्र में कईं कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के कईं पूर्व छात्रों ने कुलपति, कुलसचिव एवं बडे़ उद्योगपति बनकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। आज भी विभाग के पूर्व छात्रों ने भारत ही नहीं अपितु विदेशों में उच्च पदों पर आसीन होकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के साथ-साथ भारत वर्ष को गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 50 वर्ष पूरे होने पर विश्वविद्यालय के कामर्स विभाग में वर्षभर शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को होने वाले आॅनलाइन वेबिनार में नेशनल इंस्टिट्यूट आॅफ फाइनेंशिएल मैनेजमेंट फरीदाबाद के प्रोफेसर केपी कौशिक मुख्य वक्ता होंगे जो कि विभाग के ही पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे। कार्मस विभागाध्यक्ष प्रो. तेजेन्द्र शर्मा ने बताया कि वेबिनार प्रातः 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-विधायक संजीव आर्य द्वारा लोहाली ग्राम सभा को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का विधिवत उद्घाटन किया,

Sun Jan 24 , 2021
उत्तराखंड:-विधायक संजीव आर्य द्वारा लोहाली ग्राम सभा को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का विधिवत उद्घाटन किया,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक प्रेस नोट आज दिनांक 24जनवरी 2021 को विधायक संजीव आर्य द्वारा हुआ ताडीखेतथुवा मोटर मार्ग का निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम संजीव आर्य द्वारा लोहाली ग्रामसभा को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का […]

You May Like

advertisement