एक शाम , बुजर्गो के नाम, फुलवाड़ी श्री अग्रसैन जी की : सुनील जैन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

लुधियाना :- इस समारोह का आयोजन 23 नवम्बर 2021 दिन मंगलवार को शाम 4 बजे से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बी आर एस नगर लुधियाना में अग्रवाल परिवार मिलन संघ व लुधियाना अग्रवाल सीए परिवार द्वारा सयुक्त रूप से मनाया जा रहा है जिसमे आप सभी आमंत्रित है। बुजर्गो के लिए आयोजित इस विशाल समारोह में इस बार फिर आपके सहयोग की जरूरत रहेगी। सबसे पहले तो आप सभी से निवेदन है कि अग्रवाल समाज का यह अपना कार्यक्रम है संस्था के किसी भी पदाधिकारी का पर्सनल नही है इसलिए जो निमंत्रण हम आपके पास इन ग्रुप के माध्यम से भेज रहे है इन्हें ही स्वीकार करना। हर साथी को मेरी या मेरी टीम की तरफ अकेले अकेले साथी को फोन करना जा पर्सनल जा कर न्योता देना बहुत मुशिकल है इसलिए हमारे इसी निवेदन को स्वीकार करते हुए बुजर्गो का आषीर्वाद लेने का लिए परिवार सहित समय पर जरूर आये। समय पर आने वाले पहले 7 साथियो को लकी ड्रा के माध्यम से उत्साह वर्धक इनाम दिए जाएंगे और संस्था की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया जाएगा। इसके अलावा इस समारोह में हर बार की तरह आपके सहयोग से शाम का चाय नाश्ता व रात्रि भोज का प्रभण्ड भी किया जाएगा। जिसमे कुल देवी महालक्ष्मी जी के आशीर्वाद से आप आने वाले राशन व सब्जियों के लिए सहयोग भी कर सकते है। यह सहयोग कम से 2100/- 3100/5100/-6500/ 7500 व 11000/- है। आप के मन मे कुलदेवी जो प्रेरणा करेगी उसके मुताबिक आप अग्रवाल समाज के इस नेक कार्य मे सहयोग कर सकते है। राशन के समान की लिस्ट कल तक आपको भेज दी जाएगी। आप सीधे समान भी लेकर भिजवा सकते हो। इसके लिए आप जो भी समान भेज रहे हो मुझे जरूर बता दिया जाए। कही ऐसा नही हो कि कोई सामान दो से तीन बार आ जाये जबकि कोई एक बार भी नही। कहने को तो राशन के लिए या सारे समारोह के लिए अग्रवाल समाज के किसी बड़े परिवार की ड्यूटी लगाई जा सकती है लेकिन इस तरह छोटे छोटे सहयोग से अग्रवाल समाज मे जहा जागरूकता आती है वही हम एक कदम समाज की एकता की तरफ भी बढ़ते है। आप खुद गवाह है कि पिछले 4 साल से यही आपकी संस्था अग्रवाल परिवार मिलन संघ 24 घण्टे बिना कोई स्वार्थ अग्रवाल समाज के कार्य मे जुटी रहती है। हर साल अग्रसैन जयंती और श्री अग्रोहा धाम के।लिए बसे ले जाकर भी अग्रवाल समाज को अपने महान इतिहास की जानकारी करवाने और 3950 से अधिक बच्चों के रिश्ते करवाने का श्रेय भी आपकी।इस संस्था को जाता है जो आपके सहयोग से ही हो रहा है। बुजर्गो के नाम को समर्पित कार्यक्रम में आप और आपके परिवार जरूर आये। सहयोग की कोई बात नही। इसकी जिमेदारी हर बार कुलदेवी महालक्ष्मी जी के चरणों में पत्र लिख कर रख दी जाती है। फिर जिस के मन मे मा भगवती प्रेरणा देती है वह साथी राशन भेजते रहते है और समारोह के बाकी खर्च आपके द्वारा बच्चों के रिश्तो के बॉयोडाटा के साथ 2100 या 5100 रुपये संस्था को भेजे जाते है इस खाते से किया जाता है। इसलिए यह समारोह अग्रवाल समाज के लिए विशेष यादगार बनेगा इसमे जरूर हिस्सा ले। धन्यवाद सहित आपका अपना और अग्रवाल परिवार मिलन संघ का छोटा सा सेवादार सुनील जैन मित्तल,98885 35509,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पिहोवा में खुला महादेव हस्पताल, जिसमें एक छत के निचे होगा सभी बिमारियों का इलाज

Tue Nov 9 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 पिहोवा :- क्षेत्र को सभी प्रकार की चिकित्सा सेवाओं के साथ सुविधा प्रदान करने के लिए दिनेश रहेजा और भारत गाँधी की देखरेख में मंगलवार को पिहोवा में महादेव हस्पताल का उद्घाटन किया गया। जिसमें दिनेश रहेजा ने अपने परिवार के […]

You May Like

Breaking News

advertisement